विधानसभा चुनाव: उम्र का शतक पूरा कर चुके 488 वोटर इस बार सारण में करेंगे मतदान

विधानसभा चुनाव: उम्र का शतक पूरा कर चुके 488 वोटर इस बार सारण में करेंगे मतदान

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कोविड-19 को लेकर कई बदलाव किए गए हैं. इस बार प्रत्येक विधानसभा एवं बूथ पर 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं एवं 100 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की सूची भी जारी की गई है.

इन मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर खास व्यवस्था मिलेगी. सारण के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 80 से 89 साल के कुल 46840 मतदाता है. वही 90 से 99 साल के 10213 और उम्र का शतक पूरा कर चुके यानी 100 साल और उससे अधिक के कुल 488 मतदाता है.       

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि छपरा विधानसभा सीट पर 100 वर्ष से अधिक उम्र के 60 मतदाता हैं. वही एकमा में विधानसभा में 27, मांझी विधानसभा में 41, बनियापुर विधानसभा में 58, तरैया विधानसभा में 43, मढ़ौरा विधानसभा में 43, गरखा विधानसभा में 72, अमनौर विधानसभा में 42, परसा विधानसभा में 42, सोनपुर विधानसभा में 60 और छपरा विधानसभा क्षेत्र में 60 मतदाता उम्र का शतक पूरा कर चुके है.   

सारण की 10 विधानसभा सीट में गरखा विधानसभा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 72 और सबसे कम 41 मांझी विधानसभा में है. 

अस्सी साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के साथ दिव्यांग एवं कोविड संक्रमित मतदाताओ की शत प्रतिशत चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में प्रशासनिक जुटा है. इन मतदाताओं को घर से ही मत देने को लेकर पोस्टल बैलेट मुहैया कराया जाना है. ऐसे मतदाताओं को चिन्हित करने व उन तक आवश्यक फार्म उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी बीएलओ को सौंपी गई है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें