महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन दर्शन आत्मसात करने की आवश्यकता : राजीव प्रताप रूडी

महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन दर्शन आत्मसात करने की आवश्यकता : राजीव प्रताप रूडी

महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन दर्शन आत्मसात करने की आवश्यकता : राजीव प्रताप रूडी

Chhapra: छपरा नगर निगम के सभागार में सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती जिला भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई है. जयंती पर संगोष्ठी व सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजन किया गया जिसमें दो सौ से ज्यादा पिछड़े अति पिछड़े वर्ग के पंचायत व वार्ड स्तर के जनप्रतिनिधि सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विरोधी दल के मुख्य सचेतक एवं तरैया विधायक जनक सिंह , छपरा विधायक  डॉ सीएन गुप्ता , अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, पूर्व विधायक  ज्ञानचंद मांझी एवं पार्टी के सभी आदरणीय पूर्व अध्यक्षो की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इस अवसर पर सारण के सांसद राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले का पूरा जीवन समाज की रूढ़िवादी सोच के खिलाफ लडी, विधवा विवाह के पक्ष में वह थे, हमें उनके जीवन दर्शन आत्मसात करने कि आवश्यकता है.

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले समाज में वह कर दिखाया जो किसी इंसान के बस के बाहर की बात थी. उन्होंने समाज को नई दिशा दी है. भाजपा से संत महापुरुषों का वंदन अभिनंदन करती है.

जिन्होंने समाज की नई दिशा देने का काम किया मैं उन्हें भारतरत्न देने की भी मांग प्रधानमंत्री से करूंगा. विरोधी दल भाजपा के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने कहा कि भाजपा महात्मा ज्योतिबा फुले के पूरे जीवन दर्शन को आत्मसात करती और देश के आदरणीय प्रधानमंत्री महात्मा ज्योतिबा फूले के सपने को पुरा कर रहे हैं.

अनुशासन समिति के प्रदेश के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले समाज को नई दिशा देने काम करते रहे पुरा जीवन समाज सेवा में लगा दिए.

डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जैसे व्यक्ति महापुरुष होते हैं, जो विरले जन्म लेते हैं.

इस कार्यक्रम अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने किया, संचालन युवा भाजपा नेता रंजन यादव ने एवं नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें