मदर्स केयर पब्लिक स्कूल का मना वार्षिकोत्सव

मदर्स केयर पब्लिक स्कूल का मना वार्षिकोत्सव

Chhapra: मदर्स केयर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया. वार्षिकोत्सव का उद्घाटन प्रोफेसर डॉक्टर प्रमेंद्र रंजन सिंह ने किया. इस अवसर पर प्रोफेसर विजय प्रताप कुमार ने बताया कि बच्चों के बीच आकर हम सभी बच्चे बनकर अपने सारे गम भूल कर खुशियों में डूब जाते हैं. स्कूल को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि डॉ रेनू जो स्कूल की संचालिका है एक सक्षम और कुशल नेतृत्व कर्ता भी है और वह किसी भी स्कूल को उसके चरम पर पहुंचा सकती है.

वही डॉक्टर सिंह ने कहा कि रेनू साइकॉलजी के अलावा चाइल्ड साइकोलॉजी को भी अच्छी तरह जानती है उसने एक क्लीनिकल साइकोलॉजी में भी कोर्स किया है जो बच्चों एवं बड़ों के लिए बड़ा उपयोगी है. इसके पूर्व उन्होंने अपने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय देकर सभी का स्वागत किया तथा उनके आशीर्वाद एवं शुभकामना का वचन लिया जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके.

इस मौके पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी अनेक गानों पर जिसमें गिद्दा, डांडिया, लकड़ी की काठी, याद पिया की आने लगी पर शानदार प्रस्तुति दी.

मंच का संचालन राहुल कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजीत कुमार तिवारी ने किया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें