Chhapra: सारण पुलिस की सक्रियता से ATM में रखे लाखों रुपये लूटने से बच गए है. पुलिस ने रिविलगंज थानाक्षेत्र में ATM तोड़कर लूट करने की फ़िराक में जुटे दो अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उनके पास से 6 ATM कार्ड, आधार कार्ड, ATM तोड़ने के लिए खंती, चाकू आदि बरामद किये है.
सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार स्थित टाटा इंडिकैश बैंक के ATM मशीन को अपराधियों द्वारा तोड़ने की गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ATM तोड़ते हुए 2 अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोहे की खंती, पेचकस, 6 ATM कार्ड, आधार कार्ड और 2 मोबाइल बरामद किए गए है.
उन्होंने कहा कि ये अपराधी ATM तोड़ने की फिराक में थे जिसमें असफल हुए. इनके द्वारा ATM बदल कर या दूसरे का पीन देख कर रुपये गायब करने का काम भी किया जाता है.
पुलिस ने इस मामले में मुफ्फसिल थानाक्षेत्र निवासी अमित कुमार पाण्डेय और नगर थाना क्षेत्र के उत्तरी दहियावां निवासी निशांत कुमार को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार के लिए गठित टीम में रिविलगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सअनि सागर सिंह और छविनाथ यादव समेत पुलिस बल शामिल थे.