Chhapra: महान स्वतंत्रता सेनानी और हिंदू मुस्लिम एकता के अलमबरदार मौलाना मजहरूल हक की जयंती पर आगामी 22 दिसंबर को आॅल इंडिया मुशायरा का अयोजन किया जाएगा. सारण के गंगा-जमुनी संस्कृति को स्थापित करने में इस मुशायरा की अहम भूमिका है. मुशायरा के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. 
मजहरूल हक जयंती पर एकता भवन में आॅल इंडिया मुशायरा का होगा आयोजन
2018-12-09
		
	
 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																
 
                         
                         
                         
                        


 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				