महापौर और नगर आयुक्त ने शहर में बन रहे आउट फॉल संरचना का किया निरीक्षण

Chhapra: शहर मे बुडको द्वारा बने आउट फॉल संरचना का निरीक्षण महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता एवं नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा किया गया.

मानसून को देखते हुये मुख्य नाले के पानी का निकासी सही से हो रही है या नहीं, उसमे बने हुये छोटे नालो को उसमे जोड़ा गया हैं कि नहीं इन सब बातों के मद्देनजर निरीक्षण किया गया.

नमामि गंगे के द्वारा जो आउट फॉल संरचना बन रहा है उसका भी निरीक्षण किया गया. ताकि उस आउट फॉल संरचना मे अन्य नालो को भी जोड़ा जा सके और शहर को जल जमाव से मुक्ति मिल जाएगी.

निरीक्षण भिखारी ठाकुर चौक से गाँधी चौक, गरखा ढाला, गाँधी चौक से मेवालाल चौक, मेवालालचौक से रावल टोला, दलदली बाजार, मौना मिश्रा टोली, जगदम कॉलेज वाले रोड से लेकर ब्राह्मपुर तक सभी मुख्य नालो एवं छोटे नालो का निरीक्षण किया गया.

महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता द्वारा कहा गया कि जो आउट फॉल संरचना बन रहा है उसमे सभी नालो को जोड़ना हैं. अगर सभी नालो का उस आउट फॉल संरचना मे निकासी नहीं हो पा रही है तो इसके अतिरिक्त आउट फॉल संरचना का निर्माण कराने के लिए बुडको एजेंसी को निर्देशित किया गया.

महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी मुख्य नालो की सफाई अभी पूर्ण नहीं हो पायी है उसे अतिरिक्त मानव बल, मशीन लगाकर सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे.

निरीक्षण के क्रम मे नगर आयुक्त सुमित कुमार, कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल, विकास कुमार, पथ निर्माण विभाग, के कार्यपालक अभियंता, सत्येंद्र पाठक, सहायक अभियंता राजश्री, राहुल कुमार सिंह, कनीय अभियता अभय कुमार, नवीन कुमार, अलियो के कार्यपालक अभियंता, बुडको एजेंसी मौजूद थे। 

0Shares
A valid URL was not provided.