एकमा में हुए दुष्कर्म के खिलाफ छपरा में निकाला गया आक्रोश मार्च, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की हुई मांग

एकमा में हुए दुष्कर्म के खिलाफ छपरा में निकाला गया आक्रोश मार्च, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की हुई मांग

Chhapra: फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा जिले के परसा गढ़ में 10वीं की छात्रा के साथ उसके विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक एवं छात्रों द्वारा हुए सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान सभी ने मुंह पर काली पट्टी बाँध रखी थी. यह आक्रोश मार्च नगर परिषद से प्रारंभ होकर थाना चौक, नगरपालिका चौक, श्री नंदन पथ से होते हुए पुन: नगर परिषद में आकर सभा में तब्दील हो गया.

इस मौके पर मंटू कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में गुरु, जिसको हम रक्षक का दर्जा देते हैं अगर वह ही भक्षक बन जाए तो हमारा समाज किस ओर जाएगा, कहा नहीं जा सकता. उन्होंने प्रशासन से दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की. इस दौरान कश्मीरा सिंह ने कहां की वर्तमान समय में जिस प्रकार से दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी है, उससे लड़कियों में काफी भय व्याप्त हो गया है. सरकार को जरूरत है कि इसके लिए सख्त से सख्त कानून बनाए एवं दुष्कर्म के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाएं. रैली में शामिल डॉ विजया रानी ने कहा कि विद्या के मंदिर में हुआ यह कृत्य कतई बर्दाश्त के लायक नहीं है. हम अपनी सरकार से दोषियों को फांसी देने की मांग करते हैं.

आक्रोश मार्च में प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित, सनी सुमन, विवेक कुमार, मोहम्मद शमशाद, रचना पर्वत, दीपा कुमारी, मिक्की कुमारी, संध्या कुमारी, पूनम कुमारी, लवली कुमारी, ऐश्वर्या भाटी, मनीष कुमार, रंजन यादव, सहित सैकड़ों युवा शामिल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें