Manjhi: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक युवक की बीती रात अज्ञात अपराधियों ने पिटाई कर दी और उसे गांव के समीप फेंक दिया. सुबह ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
मृतक डूमाईगढ़ के गरया टोला निवासी भीम यादव का पुत्र जगरनाथ यादव बताया जाता है. मृतक ट्रक पर खलासी का काम करता था. बताया जाता है कि बीती रात उसके साथ मार पिटाई कर उसे फेंक दिया गया था. सुबह में ग्रामीणों ने उसे देखा और अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गयी. 
		
			
		
		
 

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				