Chhapra: लोकसभा चुनाव के पाँचवे चरण में सारण संसदीय सीट पर सोमवार को मतदान होगा। मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
रविवार को जिले के तीन डिसपैच केंद्रों से पोलिंग पार्टी को उनके संबंधित बूथों के लिए रवाना किया गया। सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है।
सारण लोकसभा सीट से 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें मुख्य मुकाबला राजद की रोहिणी आचार्य और भाजपा के राजीव प्रताप रुडी के बीच है।