Chhapra: प्रवासियों को वापस लाने के अभियान में लगातार तीसरे दिन छपरा जंक्शन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. ट्रेन गुजरात के सूरत से आई. शुक्रवार को भी एक ट्रेन सूरत से आई थी.
शनिवार को सुरत से पहुंची इस ट्रेन में कुल 1206 प्रवासी घर लौटे है. जिनमे सर्वाधिक 378 मुजफ्फरपुर जिले के है. वही सारण जिले के 321 प्रवासी शामिल थे. जबकि गया के 175, पटना के 169, दरभंगा के 77, पूर्णिया के 28, सहरसा के 23, भागलपुर के 20 और मुंगेर के 15 प्रवासियों को इस विशेष ट्रेन से वापस लाया गया.
इसे भी पढ़ें: प्रवासियों का लौटना जारी, तेलंगाना से वापस आये 1250 प्रवासी, 263 सारण, 264 सीवान जिले के
इसे भी पढ़ें: Lockdown: प्रवासियों को लेकर छपरा पहुंची पहली ट्रेन, घर वापसी पर खुश दिखे प्रवासी
छपरा जंक्शन पर सभी की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद बसों के माध्यम से उन्हें उनके जिलों के लिए रवाना किया गया.