छपरा: लोक जनशक्ति पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओ में जोश दिखा. बुधवार को स्थानीय पटेल छात्रवास में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मे जिले के सभी सदस्य एकत्रित हुए. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक राजू तिवारी ने किया.
इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के उदेश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी आम जनता की पार्टी हैं. लोगों के बीच बने इस पार्टी के सम्बन्ध का पूरा दारोमदार आप कार्यकर्ता पर ही निर्धारित है. कार्यकर्ता पार्टी में रीढ़ की तरह होते है उनके सहयोग से ही लोक जनशक्ति पार्टी ने समाज में अपनी अलग पहचान बनाई हैं. वही पूर्व विधायक अनिल चौधरी, छोटे लाल राय, प्रदेश महासचिव बिनु जी, केशव सिंह ने भी संगठन की मजबूती की लिए सभी कार्यकर्ताओ को एकजुट बने रहने तथा आगामी चुनाव में महाचंद्र सिंह को भरपूर समर्थन देने का आह्वान किया.

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह का अभिनन्दन भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश सिंह योगिया के द्वारा किया गया.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				