Chhapra: नए साल के पहली ही दिन उत्पाद विभाग ने अंग्रेजी शराब के बड़े खेप को पकड़ कर शराब के कारोबार में जुड़े तस्करों को बड़ा झटका दिया है.
उत्पाद विभाग ने सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के आरा-छपरा पुल के पास से गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक को रोका जिस पर गिट्टी लदा हुआ था. ट्रक की तलाशी लेने पर गुप्त तहखाना बनाकर उसमे रखे अंग्रेजी शराब के 474 पेटी शराब बरामद किया. जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई जाती है.
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि नए साल को लेकर विभाग के द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में हाईवा ट्रक को पकड़ा गया. ट्रक से 474 पेटी, 4431 लीटर शराब बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 50 लाख आकी गयी है.
