दाउदपुर में आसमान से मौत बनकर गिरी बिजली, दो लोगों की गई जान

दाउदपुर में आसमान से मौत बनकर गिरी बिजली, दो लोगों की गई जान

दाउदपुर: दाउदपुर थाना क्षेत्र के दो अलग – अलग जगहों पर शनिवार की दोपहर बारिश के दौरान आसमानी बिजली (ठनका ) के चपेट में आने से दो लोगो की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार आदर्श ग्राम बरेजा स्थित खेत में गेंहू की फसल की सिंचाई कर रहे बरेजा गांव निवासी 60 वर्षीय राज किशोर राम के ऊपर बिजली का ठनका गिर गया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देकर पोस्टमार्टम कराने शव को थाना परिसर में लाया.

वहीं दूसरी घटना में बरवा गांव निवासी भिखारी सिंह के 59 वर्षीय पुत्र उदय प्रताप सिंह जो इनायतपुर स्थित एक चेमनी पर काम करने आए थे, तभी ठनका के चपेट में आ गए. जिससे उनकी जान चली गई.घटना के बाद आसपास काम करने वाले लोगो ने इसकी जानकारी परिजनों को दिया.

बताते चले कि शनिवार की दोपहर अचानक सर्द-गर्म मौसम बदलते ही हल्की बूंदबांदी शुरू हुई. इसी दरम्यान आसमान से तेज गरज के साथ बिजली कड़की. जिससे दो लोगों की जान चली गई.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें