छपरा: शहरवासियों के लिए शुक्रवार का दिन जाम का दिन रहा. शहर की सभी सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये. शहर के मुख्य बाजार नगरपालिका चौक, थाना चौक, मौना चौक, साहेबगंज पूरे दिन लोग जाम से परेशान दिखे.
जाम की स्थिति तो अमूमन प्रतिदिन एक जैसी रहती है पर शुक्रवार को एमडीएम रसोइयों के समाहरणालय के घेराव के चलते स्थिति गंभीर हो गयी.
घंटों तक वाहन जाम में फंसे रहे. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती रही. इसी बीच तेज़ बारिश के कारण जाम में फंसे लोग भींगने को विवश हो गए.
जाम में कई स्कूलों के वाहन फंसे रहे जिससे घर पहुँचने में बच्चों को देरी हुई और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर इस महाजाम में कई एम्बुलेंस भी फंसे दिखे जिससे मरीजों को अस्पताल पहुँचने में देरी हुई.
कुल मिलाकर छपरा शहर थम सा गया. यातायात पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया और यातायात को सुचारू किया.