नगरा: प्रखंड क्षेत्र में महावीरी झंडा मेला हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया. झंडा मेला को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही अफौर, बहुआरा, नगरा, कादीपुर के साथ साथ नगरा बाजार में अलग ही चहल पहल दिख रही थी.
दोपहर के बाद से ही सभी समितियों द्वारा हाथी घोड़ा और गाजे बाजे के साथ आखाड़ा जूलूस निकला. लाठी, भाला, तलवार से करतब दिखाते हुए मेला नगरा बाजार पहुंचा. जहां सभी आखाड़ा पूजा समिति ने अपने अपने करतबों को दिखाया.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति के बीच जमकर प्रशासन के निर्देश की धज्जियां उड़ाई गई. गीतों पर नर्तकियां ठुमके लगा रहीं.
भीड़ के साथ साथ पुलिस और प्रशासन के लोग भी नृत्य संगीत का मजा ले रहे थे. शांतिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ झंडा मेला सम्पन्न हुआ .