Chhapra: दिसंबर के महीने में सर्दी अब बढ़ने लगी है. शहर में गर्म कपड़ों का बाजार सज गया है. सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहें है.
शहर के फुटपाथों पर की दुकानें हों या बाजार व मॉल में सभी जगह गर्म कपड़ों की खरीदारी चल रही है. कोरोना काल में मंदी की मार झेल रहे दुकानदार गर्म कपड़े की बिक्री बढ़ने से खुश दिख रहें हैं.
बीते 3 दिनों से मौसम ने करवट बदली और सुबह शाम सर्दी का प्रकोप बढ़ा हैं, सुबह में कोहरे के साथ बढ़ी सर्दी ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है. वहीं मौसम बदलने के साथ ही गर्म कपड़ों की मांग को देखते हुए दुकानदारों ने भी स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपियां सहित गर्म कपड़ों की दुकानें सजा ली हैं.
शहर में कई जगह गर्म कपड़ों की दुकानें सेल लगाकर बिक रहीं है. दुकानदारों ने मांग को देखते हुए गर्म कपड़ों का स्टॉक दुकानदारों ने पहले से कर लिया है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				