छपरा: चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट में डेढ़ दर्जन से अधिक घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

छपरा: चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट में डेढ़ दर्जन से अधिक घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदलू टोला गांव में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट में एक पक्ष से 9 लोग घायल है तो दूसरी पक्ष के 6 लोग घायल हो गए है. जिनका सदर अस्पताल छपरा में इलाज चल रहा है.

बताते चले कि सदर प्रखंड के बदलू टोला में पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी दिन रात एक किये हुए है वही दो मुखिया प्रत्याशियो के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई है। जहाँ कलावती देवी के पक्ष में वोट मांगने वाले घायलों में सत्यदेव सिंह के पत्नी मुखिया प्रत्याशी कलावती देवी, उषा देवी, उर्मिला देवी, मालती देवी, सुनीता कुँवर, विक्रमा , गिरजा सिंह, आदर्श,नितेश कुमार घायल हैं तो कांति देवी के पक्ष में वोट मांगने वाले घायलों में कुशुम देवी पति जयकिशोर प्रसाद, गणेश कुमार सिंह, महेश कुमार सिंह व राजु कुमार सिंह, पिता – राम अयोध्या प्रसाद, रसमुना देवी पति शत्रुघ्न शर्मा व प्रदीप कुमार पिता – स्व कमला प्रसाद शामिल है.

इस संबंद्ध में गिरजा सिंह ने बताया कि अपने भाभी कलावती देवी जो मुखिया प्रत्याशी है उनके लिए हम लोग प्रचार करने के लिए बदलू टोला पानी टँकी टावर के पास गये हुए थे. इसी दौरान मेरी भाभी के विपक्षी वर्तमान मुखिया कांति देवी के पुत्र गणेश प्रसाद और उनके घर के सभी लोग हम लोगों पर अचानक हमला कर दिए जहां बीच-बचाव करने पहुंचे मेरे घर के 9 सदस्य घायल हो गए हैं. गिरजा सिंह ने बताया कि गणेश प्रसाद की मां 15 सालों से मुखिया पद पर बनी हुई है और उसी का धौंस दिखाते हुए आज हम लोगों को प्रचार करने से रोका जा रहा था, जिसको लेकर पहले कहासुनी हुई फिर मारपीट हो गई। सभी लोगों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

वहीं दूसरे पक्ष से कान्ति देवी, वर्तमान मुखिया, बदलू टोला के पक्ष के 6 लोग घायल हुए हैं। राजू कुमार ने बताया कि चुनावी रंजिश में एक साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है। चुनाव के दौरान अफवाहों का बाजार गर्म रहता है इसी का फायदा उठा कर लोगो में भ्रम बनाया जा रहा है। कई तरह के चुनावी हथकंडे भी अपनाए जाते है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें