Chhapra: छपरा के गुदरी में जलजमाव की समस्या को झेल रहे स्थानीय निवासी और दुकानदारों को शीघ्र राहत देने के लिए स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जलजमाव की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया है. इस दौरान नगर निगम के डिप्टी मेयर नागेंद्र राय से वस्तुस्थिति की जानकारी विधायक ने ली. इस दौरान विधायक ने कहा की आम जनजीवन जलजमाव से वहां काफ़ी प्रभावित है जिसका निवारण अत्यंत ही आवश्यक है.
विधायक ने कहा कि लोगों को चिंता करने की जरुरत नहीं है. जलजमाव के मुख्य कारण को चिन्हित करते हुए इसका निवारण करें.-विधायक ने नाला पुलिया जहाँ भी अवरोध है उसको शीघ्र साफ करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा की स्थानीय निवासियों के सहयोग से अविलंब नगर निगम सार्थक पहल करते हुए इस समस्या को हल करे.
विधायक ने कहा की जरुरत पड़ी तो वरीय अधिकारी और मंत्री स्तर तक इस मुद्दे को ले जाया जाएगा, क्योंकि समस्या से निजात काफ़ी आवश्यक है.इस दौरान राजेश फैशन,वार्ड पार्षद शम्भू बैठा मौजूद थे.