Chhapra: शहर के नगर निगम चौक पर एक चापानल बीमार है. कई महीनों इसकी ऐसी ही हालात है. अब इस पर किसी ने मैं बीमार हूँ, मेरा इलाज करा दें का बैनर चस्पा दिया है.
यह हालत तब है जब एक ओर चापानल मरम्मती के लिए प्रशासन का रथ निकल रहा है तो दूसरी ओर समाहरणालय से 300 मीटर के दायरे में एक चापाकल बीमार है. साथ ही नगर निगम भी महज 100 मीटर की दायरे में है.
स्थानीय लोगों के अनुसार भीड़भाड़ वाले नगर निगम चौक पर पीने के पानी के लिए यह एक मात्र चापानल है जो कई महीनों से खराब है. जिससे आसपास के लोगों को पीने के पानी की समस्या हो रही है. अब जब गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है नल के ठीक नही होने से पेयजल की समस्या बढ़ सकती है.






