छपरा: मस्जिदों में जाने की बजाय घर से अदा करें जुमा की नमाज: काजी

छपरा: मस्जिदों में जाने की बजाय घर से अदा करें जुमा की नमाज: काजी

Chhapra: मुस्लिम भाई मस्जिदों में जुमा की नमाज अदा करने जाने की बजाय घरों में नमाज अदा करें. रोजाना की नमाज में भी यही कोशिश करें. उक्त अपील सारण के काजी मुफ़्ती मोहम्मद वलीउल्लाह कादरी ने कोरोना के खतरे के मद्देनजर की.

उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक भीड़ भाड़ वाली जगह से खुद को दूर रखें प्रशासन का साथ दें. उन्होंने एदारा शरिया पटना के द्वारा जारी पत्र के अलोक में कहा कि मस्जिद में अजान दी जाए मगर केवल इमाम व मोअज्जिन एक से दो आदमी मिल कर जमात अदा कर लें. मस्जिद में भीड़ जमा न होने दें. जुमा के तकरीर न करें और कम से कम वक़्त में नमाज़ को पूरी कर लें.

उन्होंने मस्जिद के व्यवस्थापकों से मस्ज्दि की सफाई सुथराई पर विशेष ध्यान देने की अपील की. मुफ़्ती कादरी ने आम मुसलमानों से कोरोना वायरस की रोक थाम में हकूमत की भरपूर मदद करने और लॉक डाउन को सफल बनाने की अपील की ताकि मुल्क के साथ खुद की हिफाज़त हो सके.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें