Chhapra: सारण के जिला प्रभारी सचिव मनीष कुमार वर्मा ने समाहरणालय सभाकक्ष मे जिले के चल रही योजनाआें की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि कार्य संबंधी गुणवता मे कोई समझौता नहीं की जाएगी. उन्होंने कहीं भी कमी पायी जाने पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश जिला पदाधिकारी को दिया.
प्रभारी सचिव ने आपदा प्रबंधन के तहत बाढ़ पूर्व तैयारी, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, शौचालय निर्माण, मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं कि समीक्षा की. बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा के क्रम मे प्रभारी सचिव ने कहा कि स्थानीय स्तर पर माईक्रो प्लान बनाकर तैयारी करें ताकि बाढ़ की स्थिति में जरुरत मंद लोगों को ससमय राहत एवं भोजन उपलब्ध कराया जा सकें. उन्होंने स्रोत चिहिंत करने की बात कही ताकि ससमय डेलीवरी सिस्टम कार्यरत हो जाए.
जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी का विस्तृत व्योरा दिया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि इस जिला मे कुल एक लाख इकासी हजार परिवार बाढ़ प्रभावित होता है. सभी परिवार का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि कैम्प लगाकर 465 निजी नावों का पंजीकरण कर लिया गया है और उसमें 236 के साथ एकरारनामा की गयी है. 178 शरण स्थली को चिहिंत किया गया है. चार सौ टेंट एवं बीस हजार पोलीथीन सीट, पचास जेनरेटर, मानव दवा, पशु दवा की व्यवस्था करा दी गयी है. जिलाधिकारी ने कहा कि तटबंधों पर सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता बाढ़ ने भी किये गये कार्यो के बारे मे बताया.
प्रभारी सचिव ने सात निश्चय योजना की प्रगति की समीक्षा के क्रम मे कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं कुषल युवा कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक लोग इसके प्रति आकर्षित होकर एवं इसका लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत मात्र चार प्रतिषत की ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है जो सबसे कम दर है वहीं विकलांगों एवं महिलाआें का मात्र एक प्रतिशत की दर पर ही ऋण दिया जाता है.
प्रभारी सचिव ने कहा कि हर घर नल का जल एवं पक्की गली-नालियां महत्वपूण योजनाएँ है. जिसमें गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाना जरुरी है. उन्होंने खराब क्वालीटी पाये जाने पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि योजनाएँ कमिशन के लिए नहीं, लोगों के लिए बनती है.
उन्होंने छपरा शहर को साफ-सुथरा बनाने की चुनौति दी और कहा कि कचड़ा उठाव की व्यवस्था रात्रि मे करें ताकि सुबह मे शहर साफ-सुथरा दिखायी दे.
मनरेगा के तहत् फलदार वृक्ष लगाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सारण मे मछली पालन की बड़ी संभावना है यहाँ क्लस्टर बनाकर तालाब खुदवायें. उन्होंने उप विकास आयुक्त को अगले छः माह में दो हजार एकड़ में तालाब खुदवाने का लक्ष्य दिया.
बैठक में प्रभारी सचिव के साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे.