बेतिया: नौतन थाना क्षेत्र के बरियारपुर बिनटोली गाँव मे बुधवार की शाम छापेमारी कर पुलिस ने आधा दर्जन चोरी की बाईक व एक कार तथा दो पानी के मोटर को बरामद किया है।वही मामले मे खरीद बिक्री करने वाले पाँच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने गुरुवार को बताया कि शाम मे गशती के दौरान सअनि रविन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मंगलपुर ढाला पर थे।तभी पुलिस को गुप्त सुचना मिली की बरियारपुर बिनटोली गाव निवासी अनिल कुमार जो बाईक मिस्त्री है।उसके घर चोरी की बाईक व कार है तथा चार पांच लोग वहा उपस्थित होकर खरीद बिक्री की बात कर रहे है।

