Chhapra: सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काऊ एवं भ्रामक पोस्ट करने वाले प्रोफाईल के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस के द्वारा तीन सोशल मीडिया प्रोफाईल और पेज के धारकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण शिखर चौधरी ने बताया कि सारण साइबर थाना को सोशल मीडिया निगरानी के दौरान दो फेसबुक प्रोफाइल एवं एक इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा सामाजिक सदभाव को भंग करने एवं विशेष समुदाय के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी प्रसारित करने की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त प्रोफाइल के माध्यम से अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर ऐसे वीडियों साझा किये गये हैं, जिनमें विशेष समुदाय के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने एवं लोगो को भड़काने का प्रयास किया गया है। इस प्रकार की गतिविधियाँ समाज में सांप्रदायिक सौहार्द को बाधित कर सकती है और संभावित रूप से हिंसा को जन्म दे सकती है।
इसपर कार्रवाई करते हुए उक्त प्रकरण के संदर्भ में सारण साइबर थाना कांड सं0-145/25, दिनांक-13.05.25, धारा-192/196/299/302/352/353(2)/353 (1) (सी)/351 (3)/190 बी०एन०एस० एवं 67 आई०टी० एक्ट दर्ज किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक या भड़काऊ सामग्री को सोशल मीडिया पर साझा न करें एवं ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत सारण पुलिस साइबर सेल को दें।