Chhapra: शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर छपरा के डिप्टी मेयर नागेंद्र राय ने निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार नगर निगम प्रयास कर रहा है. इसके अलावा उन्होंने छठ से पहले शहर में साफ सफाई को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए हैं. जिसके बाद शहर में विभिन्न स्थानों पर लगातार साफ सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है.
उन्होंने कहा कि त्योहारों में शहर में कचरे उठाव से लेकर सफाई को लेकर साफ कर्मियों को भी निर्देश दिए गए है. मोहल्लों की सफाई वार्ड पार्षदों की जिम्मे दी गयी है. साथ ही मुख्य सड़कों की सफाई एनजीओ की जिम्मेदारी है.
डिप्टी मेयर ने कहा कि पूजा में सफाई को लेकर काफी ध्यान दिया जा रहा है. एक-एक सड़क पर सफाई के लिए निगम कर्मियों को निर्देश दिया गया है. छठ पूजा में साफ-सफाई का बहुत ही महत्व है वहीं नगर निगम के कर्मी सफाई में विशेष रूप से लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि नालों के पास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव के साथ अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिया गया है. आज सारे कार्य पूर्ण हो जाएंगे.