छपरा: लियों क्लब द्वारा स्थानीय छपरा कचहरी परिसर में सैनिको के सम्मान में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां क्लब के सदस्यों ने दीपावली की पूर्व संध्या पर दीप जलाकर सैनिको और उनके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं दी. क्लब के सदस्यों द्वारा मिटटी के दीयो से जय हिंद, शुभ दीपावली की आकृति उकेरी गई जो लोगो को खासे अपनी और आकर्षित कर रही थी. इस मौके पर कुँवर जयसवाल, साकेत श्रीवास्तव, विक्की आनद, उज्वल कुमार, आदित्य कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र रस्तोगी के साथ दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
सैनिको के सम्मान में लियों क्लब ने मनाया दीपावली मिलन समारोह
2016-10-29