Chhapra: मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के जिला स्तरीय संचालन की बैठक मंत्री विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार -सह- प्रभारी मंत्री सारण जिला सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई।
50 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति
इस योजना के तहत प्रथम चरण में जिला के विभिन्न नगर निकायों से संबंधित कुल 50 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसमें छपरा नगर निगम से संबंधित 13 योजनाएं, नगर पंचायत परसा की 5, नगर पंचायत रिविलगंज की 5, नगर पंचायत सोनपुर की 4, नगर पंचायत एकमा की 8, नगर पंचायत दिघवारा की 1, नगर पंचायत मढ़ौरा की 3, नगर पंचायत मशरख की 3, नगर पंचायत मांझी की 4 एवं नगर पंचायत कोपा की 4 योजनाएं शामिल हैं।
सभी जनप्रतिनिधिगण को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के द्वितीय चरण के लिये योजनाओं की अनुशंसा करने का अनुरोध किया गया।
बैठक में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक तरैया जनक सिंह, उपाध्यक्ष जिला बीस सूत्री अल्ताफ राजू , उपाध्यक्ष जिला बीस सूत्री रंजीत सिंह , विधान पार्षद ई सच्चिदानंद रॉय, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, विधान पार्षद अफाक़ अहमद, विधायक सीएन गुप्ता, विधायक केदारनाथ सिंह, विधायक जितेंद्र कुमार राय, विधायक डॉ रामानुज प्रसाद , विधायक छोटेलाल राय, विधायक श्रीकांत यादव, मेयर छपरा लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अध्यक्ष जिला परिषद जयमित्रा देवी , जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष,समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।