सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, मौके पर मौत
Rajapatti: मशरख से सटे गोपालगंज जिला स्थित बैकुंठपुर थाना क्षेत्र राजापट्टीकोठी बाजार के सीएसपी संचालक को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. अपराधियों ने इस दौरान सीएसपी संचालक से रूपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची तब तक अपराधी फरार हो गये थे. पुलिस ने घायल सीएसपी संचालक को दिलवा दुबौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुचाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
मृतक बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हमीदपुर गांव के राजनारायण सिंह बताए जाते है. जो बैंक से रूपये निकासी कर राजापट्टीकोठी बाजार बाइक से आ रहा था. तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछा करते हुए बसहां स्कूल के पास घेर रूपये से भरा बैग लूट लिया. विरोध करने पर गोली मार हत्या कर दी.
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सीएसपी संचालक को दिघवा दुबौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गया जहा चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले अंत्य परीक्षण हेतु गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.