
Chhapra: गंगा सिंह महाविद्यालय, छपरा की एनएसएस यूनिट-1 के द्वारा “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर आज एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
परिचर्चा को संबोधित करते हुए प्रो प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने कहा कि एक स्वस्थ और स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना के निमित्त अपने पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने की आज महती आवश्यकता है। प्रत्येक नागरिक का यह मौलिक कर्तव्य है कि वह अपने वातावरण की स्वच्छ्ता पर विशेष ध्यान दे। माननीय प्रधानमंत्री की संकल्पना “एक पेड़ माँ के नाम” के उद्देश्यों की विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे भी इस मुहिम का हिस्सा बन कर अपने समय और समाज के बदलाव में भागीदार बनें। प्लास्टिक प्रदूषण के विभिन्न आयामों को रेखांकित करते हुए उन्होंने वृक्षारोपण की महत्ता पर विशेष प्रकाश डाला।

परिचर्चा का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक प्रो आदित्य चंद्र झा, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ हरिमोहन पिंटू, डॉ राजेश कुमार मांझी, डॉ अतुल शुक्ला, डॉ राजेश कुमार, डॉ बशिष्ठ शर्मा, डॉ रुद्र नारायण शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की महत्तम उपस्थिति रही।


 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				