पड़ोसी ने की ग्यारहवीं के छात्र की हत्या

पड़ोसी ने की ग्यारहवीं के छात्र की हत्या

महोबा: महोबकंठ थाना क्षेत्रान्तर्गत मामूली विवाद के चलते ग्यारहवीं के छात्र की पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारोपी फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

अजनर थाना क्षेत्र के महुआ बांध गांव निवासी ठाकुरदास के 17 वर्षीय बेटे महेश का पड़ोसी कमलेश से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। दोनों के विवाद को वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर समाप्त करवा दिया था।

परिजनों ने बताया कि रविवार देर शाम को आरोपित कमलेश अहिरवार महेश के पास पहुंचा और इससे पहले वह कुछ समझ पाता कि उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में जख्मी महेश खून से लथपथ जमीन गिर तड़पने लगा। भतीजे को तड़पता देख चाचा राकेश ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से इलाज के लिए जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्तिथि गंभीर होने पर उसे महोबा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, हालांकि जिला अस्पताल पहुंचने के पहले ही पीड़ित की मौत हो गयी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित करते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें