Railway: छपरा जंक्शन का चीफ कमर्शियल मैनेजर ने किया निरीक्षण, यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने का दिया निर्देश

Railway: छपरा जंक्शन का चीफ कमर्शियल मैनेजर ने किया निरीक्षण, यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने का दिया निर्देश

छपरा जंक्शन का चीफ कमर्शियल मैनेजर ने किया निरीक्षण, यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने का दिया निर्देश

Chhapra: रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजय मिश्रा ने बुधवार को वाराणसी मंडल के छपरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने यात्री सुख सुविधाओं एवं यात्रियों की भीड़ के प्रबंधन तथा बढ़े हुए यात्री घनत्व के अनुरूप पेय जल तथा अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित को निर्देश दिया.

प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजय मिश्रा पूर्वाह्न छपरा स्टेशन पर रेलमार्ग से निरीक्षण हेतु पहुँचे थे. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वाणिज्य निरीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजय मिश्रा ने अपने निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले छपरा स्टेशन पर यात्री सुख-सुविधाओं से सम्बंधित वाटर बूथ, बेन्चेस, यात्री शेड, सामान्य यात्री हाल, टिकट बुकिंग काउंटर, पूछ-ताछ काउंटर, विद्युत पंखों, वाटर कूलर, वाटर वेण्डिंग मशीन, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियों, फ़ूड स्टालों, फ़ूड प्लाजा, पार्किंग, सर्कुलेटिंग एरिया, पे एण्ड यूज टायलेट, प्लेटफार्मों, यात्री प्रतीक्षालयों तथा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया.

उन्होंने गर्मियों में होने वाली अत्यधिक भीड़ के अनुरूप स्थलीय निरीक्षण कर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की समीक्षा की तथा स्टेशन पर बढ़ी हुई यात्री संख्या के अनुसार भीड़ प्रबंधन करने, जनरल कोचों के दबाव को कम करने, टिकट काउंटरों पर रेलवे सुरक्षा बल की मदद से कतार लगवाने तथा गाड़ियों को उनके निर्धारित प्लेटफार्म पर लेकर संतुलन बनाने एवं भगदड़ जैसी स्थिती को रोकने के सम्बन्ध में सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया.

अपने निरीक्षण के दौरान छपरा स्टेशनों पर लगाई गयी सभी वाटर वेण्डिंग मशीनों का निरीक्षण किया और निर्बाध पानी की उपलब्धता हेतु स्टाल संचालकों को भी पर्याप्त पानी की बोतलें रखने हेतु निर्देशित करते हुए साफ-सफाई एवं रख-रखाव के संबंध में निर्देश दिया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें