छपरा पटना मुख्य पथ पर रोज लग रहा 10 किलोमीटर तक महाजाम

छपरा पटना मुख्य पथ पर रोज लग रहा 10 किलोमीटर तक महाजाम

  • जाम से यात्री परेशान
  • जिला प्रशासन भी नही कर रहा है कोई पहल

डोरीगंज: बालू लदी वाहनो के कारण छपरा पटना मुख्यमार्ग ब्लौक रोड बायपास भिखारी चौक से लेकर आरा-छपरा पुल के बीच आए दिन महाजाम की समस्या अब नासूर बनता जा रहा है. उक्त पथ पर लगातार जाम की समस्या ने लोगो का जीना हराम कर दिया है. जाम त्रस्त लोगो के बीच यह समस्या एक त्रासदी का रूप ले चूकी है.

जिला प्रशासन की नो इन्ट्री का भी कोई असर नही. बहरहाल लोगो को भी इससे निजात का कोई आसार नजर नही आता दिख रहा है. गुरुवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. ब्लौक रोड बायपास भिखारी चौक से लेकर डोरीगंज के बीच अहले सुबह से ही ट्रको की लम्बी कतारे खड़ी देखी गई. जो दिन चढने के साथ ही भीषण महाजाम का शक्ल अख्तियार कर लिया. जिसके दौरान बड़े छोटे वाहनो मे कैद लोग घंटो जाम मे फँसे रहे.

आलम ऐसा कि भिखारी चौक से लेकर डोरीगंज के भिखारी मोड़ के बीच साईकिल व मोटरसाइकिल सवारो की भी शामत आ गई. आम लोगो के लिए पैदल सरकना भी मुहाल दिखा. लिहाजा छोटे चौपहिया वाहन मुख्यमार्ग से उतर गांवो मे प्रवेश कर गए. जिसके कारण गंगा के तटीय ईलाको से होकर शहर को जोड़ने वाले विष्णुपुरा-जलालपुर-मखदुमगंज-घेघटा व शेरपुर आदि गाँवो के ग्रामीण मार्ग भी जाम हो गए. जिसके कारण गाँवो से भी निकलना लोगो के लिए दूभर हो गया.

उधर जाम मे फँसे स्कूली वाहनो मे कैद बच्चे घर पहुचने की जल्दी मे बेहद परेशान दिखे. बावजूद आम नागरिको की सुरक्षा मे तत्पर पुलिस प्रशासन का कही अता पता भी नजर नही आया. जिसकी मौजूदगी की भी लोगो थोड़ी राहत  प्रदान कर सके.

 

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें