Chhapra: मंडलकारा में रविवार संध्या एसडीओ लोकेश कुमार मिश्र और एसपी हरकिशोर राय के नेतृत्व में छापेमारी हुई. छापेमारी में एक मोबाइल और 3 मोबाइल चार्जर बरामद किए गए है.
एमपी हरकिशोर राय ने बताया कि जेल में समय समय पर छापेमारी की जाती है. इसी क्रम में ऐसी सूचना मिल रही थी कि जेल से मोबाइल से अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. जिसके मद्देनजर छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि जेल के 6 नंबर वार्ड से अजय राय के पास से 1 मोबाइल बरामद किया. जबकि इसी वार्ड से 3 चार्ज समेत गुटखा और खैनी बरामद किया गया है.
आपको बता दें कि रविवार संध्या मंडल कारा में कई घंटों तक छापेमारी चली. छापेमारी को लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				