बुधवार से नौ दिनों तक चलने वाला पर्व चैत्र नवरात्रि की शुरआत हो गई. पूरे देश मे नौ दिनों तक देवी दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जायेगी. लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए देशभर के मंदिर बंद हैं. ऐसे में लोग आज लॉकडाउन के चलते घर में ही रहकर ही देवी की आराधना कर रहे हैं. नवरात्र के पहले दिन आज मां शैलपुत्री की पूजा की जा रही है. भक्त पूरे नौ दिनों तक व्रत रखने का संकल्प लेते हैं. पहले दिन लोगों ने घरों में कलश स्थापना की और अखंड ज्योति जलाई.
मन्दिरों में लटका है ताला
कोरोना वायरस आस्था पर भाड़ी पर रहा है, सरकार ने देशभर के धर्मिक स्थलों को अगले 21 दिनों तक बन्द करने का निर्देश दिया है. इसके बाद नवरात्रि पर भी मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने पर रोक लग गई है. ज़िले के अम्बिका भवानी मन्दिर, धर्मनाथ मन्दिर, गढ़देवी मन्दिर समेत तमाम मंदिरों के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका हुआ है. ऐसे में लोग घरों में रहकर ही देवी की आराधना कर रहे हैं.
2 अप्रैल को रामनवमी
नव दिनों तक चलने वाले यह पर्व 25 मार्च 2020 से शुरू होकर 2 अप्रैल 2020 को सम्पन्न होगा. वहीं, राम नवमी 2 अप्रैल 2020 को मनाई जाएगी. हालांकि कोरोना के कारण रामनवमी पर निकलने वाले शोभा यात्रा को भी रद्द कर दिया गया है.
हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत
नवरात्रि शुरू होने के साथ ही हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत 2077 की शुरुआत हो गई . हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर साल चैत्र (Chaitra) महीने के पहले दिन से ही नव वर्ष की शुरुआत हो जाती है. साथ ही इसी दिन से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2020) भी शुरू हो जाती हैं.
चैत्र नवरात्रि की तिथियां 
25 मार्च 2020: नवरात्रि का पहला दिन, प्रतिपदा, कलश स्थापना, चंद्र दर्शन और शैलपुत्री पूजन.
26 मार्च 2020: नवरात्रि का दूसरा दिन, द्वितीया, बह्मचारिणी पूजन.
27 मार्च 2020:  नवरात्रि का तीसरा दिन, तृतीया, चंद्रघंटा पूजन.
28 मार्च 2020: नवरात्रि का चौथा दिन, चतुर्थी, कुष्मांडा पूजन.
29 मार्च 2020: नवरात्रि का पांचवां दिन, पंचमी, स्कंदमाता पूजन.
30 मार्च 2020: नवरात्रि का छठा दिन, षष्ठी, सरस्वती पूजन.
31 मार्च 2020: नवरात्रि का सातवां दिन, सप्तमी, कात्यायनी पूजन.
1 अप्रैल 2020: नवरात्रि का आठवां दिन, अष्टमी, कालरात्रि पूजन, कन्या पूजन.
2 अप्रैल 2020: नवरात्रि का नौवां दिन, राम नवमी, महागौरी पूजन, कन्या पूजन, नवमी हवन, नवरात्रि पारण

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				