छपरा: छपरा में दूरसंचार कंपनी BSNLने हाई स्पीड फाइबर कनेक्शन (टू द होम सेवा) शुरू कर दी गई है. यह सेवा बहुत जल्द ही जिले के अन्य जगहों मसरख, एकमा, सोनपुर, दिघवारा में भी बड़े पैमाने पर शुरू कर दी जाएगी. यह सेवा छपरा के अलावा सिवान एवं गोपालगंज में भी शुरू की जा रही है.

इस ब्रॉडबैंड सेवा में हाई स्पीड इंटरनेट होगा. जिसमें ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से लोगों तक बीएसएनएल की विभिन्न सेवाएं पहुंचाई जाएंगी. इसके तहत ग्राहक को 50 एमबीपीएस से 100 एमबीपीएस तक इंटरनेट स्पीड के साथ-साथ और असीमित डाटा तथा नेटवर्क पर असीमित कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी.
इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए लोग बीएसएनएल कार्यालय में जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. आवेदन के बाद म 2 से 3 दिन के भीतर का सेवा शुरू कर दी जा रही है. इसके तहत तमाम प्लान्स भी लांच किए गए हैं जो ₹300 से लेकर ₹5000 तक के महीने के प्लान है. महाप्रबंधक ने बताया कि यह काफी किफायती भी है.

इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए लोग बीएसएनएल कार्यालय में जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. आवेदन के बाद म 2 से 3 दिन के भीतर का सेवा शुरू कर दी जा रही है. इसके तहत तमाम प्लान्स भी लांच किए गए हैं जो ₹300 से लेकर ₹5000 तक के महीने के प्लान है. महाप्रबंधक ने बताया कि यह काफी किफायती भी है.
यह भी देखे
कार्तिक पूर्णिमा मेला: यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा-सोनपुर विशेष गाड़ी का होगा संचलन
श्री चित्रांश समिति के द्वारा सामाजिक संवाद और प्रतिभोज समारोह का होगा आयोजन
चुनाव प्रचार में बारिश बनी बाधा, उम्मीदवारों की रैलियां और जनसंपर्क प्रभावित
छपरा में रात्रि से लगातार बारिश जारी, जगह-जगह जलजमाव से जनजीवन प्रभावित
पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह के हेलीकॉप्टर की खेत में करायी गयी इमरजेंसी लैंडिंग
0Shares





