छपरा: छपरा में दूरसंचार कंपनी BSNLने हाई स्पीड फाइबर कनेक्शन (टू द होम सेवा) शुरू कर दी गई है. यह सेवा बहुत जल्द ही जिले के अन्य जगहों मसरख, एकमा, सोनपुर, दिघवारा में भी बड़े पैमाने पर शुरू कर दी जाएगी. यह सेवा छपरा के अलावा सिवान एवं गोपालगंज में भी शुरू की जा रही है.






इस ब्रॉडबैंड सेवा में हाई स्पीड इंटरनेट होगा. जिसमें ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से लोगों तक बीएसएनएल की विभिन्न सेवाएं पहुंचाई जाएंगी. इसके तहत ग्राहक को 50 एमबीपीएस से 100 एमबीपीएस तक इंटरनेट स्पीड के साथ-साथ और असीमित डाटा तथा नेटवर्क पर असीमित कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी.
इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए लोग बीएसएनएल कार्यालय में जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. आवेदन के बाद म 2 से 3 दिन के भीतर का सेवा शुरू कर दी जा रही है. इसके तहत तमाम प्लान्स भी लांच किए गए हैं जो ₹300 से लेकर ₹5000 तक के महीने के प्लान है. महाप्रबंधक ने बताया कि यह काफी किफायती भी है.



यह भी देखे

लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक गाँव पहुँच उपराष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी

मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू

जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सिताब दियारा आएंगे भारत के उपराष्ट्रपति डॉ सीपी राधाकृष्णन
0Shares