वृक्षारोपण कर भाजपा ने मनाई बाबा साहेब की जयंती
Chhapra: भारतीय जनता पार्टी ने सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती जिले के सभी मंडलों में धूमधाम से मनाई गई. सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्कूलों में दलित बस्तियों में जा जाकर बाबा साहेब की जीवनी को बताने के काम किया तथा वृक्षारोपण किया.
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत राजपूत उच्च विद्यालय के प्रांगण में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई.
जिसमें जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अशोक कुमार सिंह, रमेश प्रसाद, पूर्व प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र सिंह, महामंत्री धर्मेंद्र साह एवं विवेक कुमार सिंह एवं जिला मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह उपस्थित थे.