हड़ताल पर रहें बैंककर्मी, 29 को भी बैंकों में लटकेगा ताला

हड़ताल पर रहें बैंककर्मी, 29 को भी बैंकों में लटकेगा ताला

Chhapra: केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण हेतु बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक के विरोध में दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन बैंक कर्मचारियों ने बैंक बंद कर प्रदर्शन किया.

इस हड़ताल का AIBEA, AIBOA, BEFI आदि से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी समर्थन कर रहे हैं.

पंजाब नैशनल बैंक ईम्पलाई यूनियन बिहार तथा सहायक सचिव बिहार प्रोविंसियल बैंक ईम्पलाई एसोसिएशन बिहार के उप महासचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की इस मंशा को कभी सफल नहीं होने देगें और ना ही राष्ट्रीयकृत बैंकों का निजीकरण किसी भी सूरत में करने का इजाजत देंगे. सरकार के इस फैसले के खिलाफ बैंक संगठनों ने 28 से 29 मार्च 2022 तक पूरे भारत में दो दिनों के लिए हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि हमने सभी सहकर्मी साथियों को इस हड़ताल में शामिल होकर इसे सफल बनाने का निवेदन किया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें