निर्माणाधीन पटना-छपरा फोरलेन पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक: जिलाधिकारी

निर्माणाधीन पटना-छपरा फोरलेन पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक: जिलाधिकारी

Chhapra:  पटना-छपरा फोरलेन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक  जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में हुई।

जिला पदाधिकारीके द्वारा न्यायालय एन.जी.टी. के आदेशानुसार निर्माण कार्य में सुगमता हेतु पटना-सीवान राष्ट्रीय उच्चपथ 85 पर से ही भारी वाहनों के परिचालन का निर्देश दिया गया। निर्माणाधीन फोर लेन पर अभी वर्तमान में गाड़ियों का परिचालन वर्जित किया गया है।

पटना से सीवान तथा सीवान से पटना गाड़ी गरखा, सोनहो, दरियापुर, परसा, शीतलपुर होकर पटना जा सकेगी। इसकी जानकारी फोरलेन के कार्य एजेंसी एवं राष्ट्रीय उच्चपथ के अभियंता को साइनेज के जरिए देने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही इसके अनुपालन हेतु ड्रापगेट के साथ पुलिसबल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा बैठक में एन.एच. के अभियंता के द्वारा जानकारी दी गयी कि पटना-छपरा फोरलेन के निर्माण कार्य में तेजी लायी जा रही है। निर्माण कार्य जून 2022 तक पूर्ण हो जाने की संभावना है। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन फोरलेन के किनारे अवैध रुप से खड़े ट्रकों पर जुर्माना लगाने का भी सख्त निर्देश दिया गया। ताकि निर्माण कार्य में किसी भी तरह का बाधा उत्पन्न न हो सके। भूमि अधिग्रहण के कुछेक लंबित मामलों में कैम्प लगाकर इसी माह राशि वितरित करने का भी सख्त निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डॉ गगन, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय उच्चपथ के कार्यपालक अभियंता, कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि एवं भू-अर्जन कार्यालय के कर्मीगण उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें