Chhapra : आम आदमी पार्टी की बैठक गरखा प्रखंड के सरकारी अस्पताल कैंपस में राष्ट्र निर्माण, भ्रष्टाचार विरोधी अभियान एवं सदस्यता अभियान चलाने के लिए पूर्व प्राचार्य सह संगठन सचिव राजवंशी सिंह के अध्यक्षता एवं आम आदमी पार्टी संस्थापक सदस्य उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी के संचालन में हुआ. इसमें लगभग जो लोग उपस्थित थे, वे सभी लोग तय किये कि बिहार में दिल्ली मोडल एवं पंजाब मोडल दोनों लागू होगा. पंजाब में भगवंत मान जी एवं दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी ने 75 सालों में जो कोई भी राजनीतिक पार्टी कार्य नहीं किया वह करके दिखा दिये. जिसका प्रभाव है कि पंजाब में विधायकों की पेंशन बंद हुआ.
उन्हीने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली एवं पंजाब में बिजली फ्री, पानी फ्री, शिक्षा उत्तम, स्वास्थ्य उत्तम, परिवहन में कहीं जाए ₹15 किराया. वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन 3000 हजार रुपया. जब आपकी सरकार बिहार में आएगी तो दिल्ली मॉडल पंजाब मॉडल लागू होगा सभी लोगों ने माननीय अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री बनाने के लिए ईश्वर से दुआ मांगे साथ ही दर्जनों नये साथी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए. बैठक में प्रेम प्रताप सिंह, दिल्ली से आए पवन तिवारी, अभिषेक कुमार सिंह, अभिषेक कुमार मिश्रा, गौतम ठाकुर, अमित भारती, मणि शंकर सिंह, पंकज सिंह, विजय कुमार राय, रघुपति पासवान, संजीव जी, संजीत सिंह, अनिल कुमार, अरुण कुमार, ओम प्रकाश शाह, अखिलेश अमन, संतोष पाठक, उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी इत्यादि दर्जनों की, मनंजय सिंह मुन्ना सिंह इत्यादि उपस्थित थे.