Chhapra: सारण लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान छपरा के अंबेडकर भवन को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. मतदान केंद्र पर 4 अलग- अलग बूथ बनाए गए है. इस दौरान बूथ पर आने वाले मतदाताओं के लिए विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराई गई है. आदर्श बूथ को गुब्बारो से पूरी तरह सजाया गया है. मतदाताओं के लिए पंखा, कूलर आदि की व्यवस्था की गई है ताकि गर्मी में लोगों को वोट डालने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो. इसके अलावा लोगों के लिए ठंडा पानी का भी इंतजाम किया गया है. साथ ही साथ मतदाताओं बैठने के लिए भी इंतजाम किए गए हैं.
आदर्श बूथ पर डीएम ने डाला वोट
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सेन आदर्श बूथ पर मतदान करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लाइन में लगकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां हर सुविधा है. एक उत्सव का माहौल के जैसे लग रहा है. उन्होंने कहा कि ज़िले में शांति पूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है. हर जगह विधि व्यवस्था बनी है. साथ ही साथ उन्होंने लोगों से घरों से बाहर निकल वोट डालने की अपील की.
दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था
इसके अलावें दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था. दिव्यांग जनों को वोट देने के लिए प्राथमिकता दी जा रही है. ऐसे मतदाताओं की मदद करने के लिए स्काउट गाइड के सदस्य व रेड सोसायटी के सदस्य मौजूद हैं. आदर्श बूथ पर वोट करने पहुंचे एक दिव्यांग मतदाता ने बताया कि उसका एक पैर नहीं है फिरभी वो मतदान करने आये हैं. यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. वोट दने में काफी सहूलियत मिल रही है. आदर्श बूथ पर कोई समस्या नहीं है.
आपको बता दें कि सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होते ही लोग इस मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए पहुंचने लगे. इस दौरान चारों बूथ पर महिला और पुरूष अलग अलग कतारों में लाइन लगाकर अपने मत देने का इंतजार कर रहे है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				