03 से 05 जून तक मतदाता जागरूकता हेतु चलाया जाएगा विशेष स्वीप अभियान
chhapra: 03 जून को विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर साईकिल रैली से लेकर 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ” वोट फ़ॉर अर्थ, वोट फ़ॉर डेमोक्रेसी” थीम के साथ त्रिदिवसीय विशेष स्वीप अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन
03 जून, 2025 को विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन किया जायेगा।दिव्यांगजनों के लिए भी ट्राई साईकिल रैली का आयोजन किया जायेगा। महिलाओं की सहभागिता से महिला सशक्तिकरण साईकिल रैली आयोजित की जायेगी।जिला/प्रखंड एवं मतदान केंद्र स्तर पर साईकिल रैली का आयोजन होगा।
विभिन्न स्तरों पर मतदाता शपथ, रंगोली, रील मेकिंग आदि का भी आयोजन किया जायेगा।

04 जून 2025 को पार्क एवं सामुदायिक केन्द्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, मतदाता संवाद रथ, स्वीप आइकॉन द्वारा सोशल मीडिया लाइव,मेंहदी/पोस्टर/रंगोली/रील प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
05 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मतदाता वृक्षारोपण अभियान, ग्रीन वोटर वॉक/ मतदाता जागरूकता मार्च, स्वच्छता अभियान एवं मतदाता शपथ तथा “एक वोट, एक पौधा अभियान” के तहत स्वैच्छिक रूप से नव मतदाता द्वारा पौधा रोपण किया जायेगा।

इन कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर उपविकास आयुक्त सह अध्यक्ष जिला स्वीप कोर कमेटी की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग की बैठक आहुत की गई। सभी स्तर के पदाधिकारियों को संबंधित गतिविधियों का उद्देश्यपूर्वक आयोजन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।