छपरा जंक्शन पर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 59 कछुआ बरामद कीमत है 5 लाख, 1 गिरफ्तार
Chhapra: छपरा जंक्शन पर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे कछुआ को आरपीएफ पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने इसकी तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. बरामद कछुआ का मूल्य करीबन 5 लाख है.
इस आशय की जानकारी देते हुए छपरा जंक्शन आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि ऑपरेशन वन्य जीव सुरक्षा के तहत विभिन्न ट्रेनों में जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस संदर्भ में मंगलवार को रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन के विजय रंजन मिश्रा, मनोज सिंह, कान्स शिव प्रकाश कान्स, विजय प्रताप सिंह व कान्स वीरेंद्र कुमार सभी रेसुब पोस्ट छपरा द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन पर गाड़ी संख्या 13138 आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस के प्लेटफार्म संख्या 4 पर आने के दौरान कोच संख्या S5 के सीट नम्बर 49 के नीचे 3 अदद पिठ्ठू बैग (जिससे कुछ तीक्ष्ण गंध महसूस किया गया) व बैग के बरामद किया गया.
पूछताछ व चेकिंग के दौरान बैग के पास बैठे एक व्यक्ति द्वारा मौके से भागने का प्रयास किया. जिसे हमराह स्टाफ की मदद से मौके पर रोका गया.
पूछताछ के दौरान उक्त के द्वारा बताया गया कि वह आज़मगढ़ से गंगा नदी का कछुआ खरीद कर दवा में उपयोग हेतु बैरकपुर (पश्चिम बंगाल) बेचने के लिए ले जा रहा था.
गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि आज़मगढ़ साइड से गंगा नदी से निकाले गए कछुवे को जुट की बोरी व पिठ्ठू बैग या बड़े बैग में डाल कर पश्चिम बंगाल साइड ले जाकर बेच देना था. गिरफ्तार अभियुक्त प्रियालाल मंडल पिता राधागोविंद मंडल, मुक्तिनगर, पंचारहत, थाना- खैरातूल, जिला- सिंहभूम (पश्चिम बंगाल) का निवासी है. बरामद 59 अदद जिंदा कछुआ है जिसका अनुमानित मूल्य 5 लाख है. इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																





 
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				