हत्या और लूट में संलिप्त 3 अपराधी गिरफ्तार, नगद सहित हथियार बरामद

हत्या और लूट में संलिप्त 3 अपराधी गिरफ्तार, नगद सहित हथियार बरामद

Chhapra: सारण पुलिस ने लूट व हत्या के मामले में संलिप्त तीन अपराधियों को गरखा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने गड़खा थाना क्षेत्र से बंधन बैंक कर्मी से गत दिनों हुई 59 हजार रुपये लूट में से 35 हजार रुपया बरामद किया हैं साथ ही दो देशी कट्टा, दो मोबाईल, दो जिंदा गोली, एक अपाची मोटर साइकिल और एक लूटी हुई लैपटॉप को बरामद किया है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गड़खा थाना क्षेत्र के महुआ गाछी से डकैती की योजना बनाने को लेकर अपराधियों के इकट्ठा होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग निवासी ज्वाला प्रसाद गुप्ता, तेलपा मुहल्ला के मोनू राय व मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मुबारक पुर गांव के रिंकू कुमार को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ज्वाला प्रसाद व मोनू राय पर पूर्व में भी कई मामले अन्य थानों में दर्ज है. वही इस गिरफ्तारी से पुलिस ने विगत दिनों गड़खा में बंधन बैंक कर्मी से लूटी गई 59 हजार रुपये में से 35 हजार रुपये नगद बरामद किया है.

35 हजार रुपये नगद बरामद

एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान ज्वाला प्रसाद गुप्ता के पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस, डोरीगंज थाना कांड संख्या 61/18 में लूटी गई लैपटॉप, गड़खा थाना कांड संख्या 149/18 में लूट में प्रयुक्त अपाची मोटर साइकिल व 24 हजार रुपया नगद और एक मोबाइल बरामद किया गया है.

वही मोनू राय के पास से एक देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस, गड़खा थाना कांड संख्या 149/18 में प्रयुक्त खून लगा चाकू, 11 हजार रुपये नगद और लूट में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया है.

प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ज्वाला प्रसाद गुप्ता के नाम पर जिले के विभिन्न थानों में लूट, हत्या जैसे आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज है, वही मोनू राय पर जिले के विभिन्न थानों में लगभग दो दर्जन मामले दर्ज है.

अपराधी सावन महतो की हत्या में स्वीकारी संलिप्तता
एसपी ने बताया कि नयागांव थाना अंतर्गत 6 अप्रैल को लूट का पैसा के बटवारे में सावन महतो व एक अन्य साथी की हत्या में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

पुलिस टीम होगी पुरस्कृत
अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में नगर थानाध्यक्षक राजीव नयन, गड़खा थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा, एसआईटी के मिथिलेश कुमार, ज्वाला प्रसाद व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे एसपी ने इन सभी को पुरस्कृत करने की बात क रते हुए अपराधियों के खिलाफ एसपीडी ट्रायल चलाने की बात कही है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें