पटना: बिहार में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में बुधवार को डकैतों ने 10 लाख रुपये लूट लिए। यह वारदात दलसिंहसराय थाना क्षेत्र काली चौक जेल रोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में हुई।
बैंककर्मियों ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि सुबह 10:30 बजे पांच नकाबपोश डकैत बैंक के अंदर घुसे। हथियारबंद डकैतों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई। डकैतों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों के मारपीट की। इसके बाद कैश काउंटर में रखे 10 लाख रुपये लूट लिए। डकैतों ने बैंककर्मियों के कर्मियों के मोबाइल और टैब भी लूटकर फरार हो गए। भागते वक्त दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। पुलिस बैंककर्मियों से मामले की पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज किसी के हाथ नहीं लगे। इसलिए बैंक के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। डीएसपी और थानेदार ने बैंक मैनेजर से घटना जानकारी ली। पुलिस के अनुसार 10 लाख रुपये की लूट की बात सामने आई है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।