Chhapra: राजद नेता व छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने तरैया प्रखंड अंतर्गत चैनपुर पंचायत के सिरमी गांव में अग्नि पीड़ितों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों को भोज्य पदार्थ और कपड़ा उपलब्ध कराया।

पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। महराजगंज क्षेत्र की जनता हमारा परिवार है और हमारे परिवार पर कोई भी विपत्ति आएगी तो मैं तन, मन और धन से हमेशा खड़ा रहूंगा।

0Shares

तरैया में अवैध लॉटरी और जुआ के अड्डे पर पुलिस ने की छापेमारी, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

तरैया : तरैया थाना क्षेत्र के तरैया भूतनाथ चौक के समीप मछली बाजार में तरैया पुलिस ने अवैध लॉटरी और जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से लॉटरी और जुआ में लगाए गए रुपये व ताश के पत्ते समेत अन्य सामग्री भी बरामद किया.

मामले को लेकर एसआई श्वेता गुप्ता ने तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें अनिल साह, गोलू कुमार, राजू कुमार, समेत छह व्यक्तियों को आरोपित किया गया है.

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि तरैया में अवैध लॉटरी और जुआ का कारोबार काफी जोरों पर चल है, जिस पर पुलिस अपनी निगाह बनाई हुई थी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर इस धंधे में संलिप्त तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. साथ ही जुआ में लगाए गए रुपये व अन्य सामग्री भी बरामद किया है. हालांकि पुलिस के इस कार्रवाई के बाद अवैध लॉटरी और जुआ संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. इधर पुलिस ने गिरफ्तार अनिल साह, गोलू कुमार, और राजू कुमार को छपरा जेल भेज दिया है. साथी इस धंधे में संलिप्त फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

0Shares

गिट्टी लदे ट्रक के साथ मही नदी में ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल ध्वस्त होकर गिरा

तरैया : तरैया प्रखंड के भलुआ मही नदी में स्थित ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल शनिवार को गिट्टी लदे ट्रक के साथ एकाएक ध्वस्त होकर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई, नहीं तो कोई बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।

घटना शनिवार संध्या करीब पांच बजे की है, जब तरैया की तरफ से एक गिट्टी लदे ट्रक भलुआ बाजार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही ट्रक मही नदी पुल पर चढ़ी की ब्रिटिश कालीन जर्जर पुल धारासायी हो गया। जोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौर कर आए और ट्रक के अंदर से चालक व उप चालक को बाहर निकाला। बताया जाता है कि हादसे में ट्रक में सवार चालक और उप चालक आंशिक रूप से जख्मी हो गए हैं। जिनका निजी चिकित्सकों के यहां उपचार चल रहा है।

बता दें कि यह ब्रिटिश कालीन पुल बाढ़ के समय से ही काफी जर्जर हो चुका था और पुल में कई जगहों पर दरारें पर गई थी। लेकिन स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी इसको अनदेखा करते रहे और नतीजा यह हुआ कि आज एक घटना घटित हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई सवारी गाड़ी या स्कूली बस चपेट में नहीं आई, नहीं तो कोई बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। घटना के बाद आसपास गांव के सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तरैया थाने की पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से क्षतिग्रस्त पुल के दोनों तरफ बांस बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग करवाया, ताकि रात्रि में कोई वाहन इस रास्ते से प्रवेश ना करें। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इस मामले में संज्ञान लेते हुए तुरन्त इस पुल का निर्माण कराने की मांग किया है।

0Shares

सड़क दुर्घटना में बच्चें की मौत, पढ़कर आ रहा था वापस

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के नंदनपुर में तरैया-मढ़ौरा मुख्य सड़क एसएच 73 पर नेपाल सिंह उच्च विद्यालय के समीप शुक्रवार को एक निजी कोचिंग से पढ़कर लौट रहे एक छात्र को एक यात्री बस कुचल कर फरार हो गया। जिससे 10 वर्षीय छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।

मृतक नंदनपुर निवासी समीर कुमार महतो का 10 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार उर्फ हरमन है। जो नंदनपुर बाजार स्थित एक निजी कोचिंग से पढ़ कर पैदल ही अपने घर लौट रहा था। तभी मढ़ौरा की ओर से काफी तेजी और लापरवाही से आते हुए एक यात्री बस ने छात्र को कुचलते हुए फरार हो गया। जिससे छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बेरहमी से हुई छात्र की मौत के घटना के बाद अक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ सड़क किनारे एकत्रित हो गई। जिससे सड़क पर जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मो. शोएब आलम अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर दोषियों पर करवाई करने का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटवाया।

जिससे आवागमन शांतिपूर्ण बहाल हो गया। उसके बाद सड़क किनारे पड़े हुए शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। मृतक छात्र के पिता एक निर्धन परिवार के है। उसे दो पुत्र और एक पुत्री है। मृतक मंटू सबसे बड़ा था। उससे छोटा उसका एक भाई और एक बहन है।पिता गांव में मजदूरी करते है।

0Shares

ठोकर लगने के विवाद में मारपीट, दो घायल

तरैया : तरैया थाना क्षेत्र के फेनहरा तमहा टोला में ठोकर लगने के विवाद को लेकर हुए मारपीट में दो लोग घायल हो गए है। घायल फेनहरा की कुसुम देवी व इसुआपुर थाना के धामा परसा गांव के राजनाथ मांझी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है।

इस संबंध में घायल कुशुम देवी ने ठोकर लगने के विवाद में मारपीट व छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत प्रतिवेदन तरैया थाने में दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0Shares

अपराधियों ने चालक को बंधक बनाकर लूटा, प्राथमिकी दर्ज

तरैया: तरैया थाना क्षेत्र के मंझोपुर नहर पुल के समीप ब्रेकर पर कार सवार अपराधियों ने लोडेड मैजिक गाड़ी को ओवरटेक कर चालक को बंधक बनाकर लूट लिया. बताया था कि बिना नंबर प्लेट की कार पर सवार पांच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. समान सहित मैजिक गाड़ी लूककर फरार हो गए है.

इस सम्बंध में पीड़ित चालक वैशाली जिले के हाजीपुर निवासी अमरजीत राय ने तरैया थाने में पांच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़ित चालक ने बताया कि वह हाजीपुर से अपने गाड़ी पर एक आटा चक्की मशीन, पांच सिलाई मशीन, एक पैकिंग मशीन तथा एक धान कूटने वाला हलर लेकर मशरक जा रहा था. तभी, बिना नंबर प्लेट की एक कर पर सवार अपराधियों ने तरैया थाना क्षेत्र के मंझोपुर नहर पुल के समीप ओवरटेक कर मैजिक गाड़ी से रोक कर उसे गाड़ी से उतार अपनी कार में बैठा लिया.

जिसके बाद उसका मुंह बांध दिया और मोबाइल एवं पॉकेट से 1700 रूपये छीन लिया. फिर उसे छपरा बाईपास के समीप गाड़ी से धक्का मारकर गिरा दिया और समान सहित लोडेड मैजिक गाड़ी लेकर फरार हो गए. घटना बीती रात्रि की बताई गई है. वहीं इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

0Shares

उपकरणों के माध्यम से समाज के मुख्यधारा से जुड़ेगे दिव्यांग: सांसद

Taraiya: प्रखंड मुख्यालय परिसर में भारत सरकार के उपक्रम एमलिको दिव्यांगजनो के लिए सवेर्क्षण शिविर का आयोजन किया गया.शिविर का उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक जनक सिंह, बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ अंकु गुप्ता, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनबीर कुमार सिंह विक्कू, सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर कायर्क्रम का उद्घाटन किया.

शिविर को संबोधित करते हुए विधायक जनक सिंह ने कहा कि आथिर्क रूप से कमजोर दिव्यांग के लिए यह शिविर बरदान साबित होगा. कायर्क्रम को संबोधित करते हुए महाराजगंज सांसद जनादर्न सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में दिव्यांग जनों को काफी सम्मान मिला है. पहले इन्हें विकलांग कहा जाता था, जिससे वह अपने आप को अपमानित महसूस करते थे. लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने उसका नाम बदलकर दिव्यांग कर दिया, जो कि दिव्य अंग से संबोधित एक सम्मानित शब्द है.

उन्होंने कहा कि आथिर्क रूप से कमजोर दिव्यांग भाई-बहनों के सहारे के लिए वैशाखी, व्हीलचेयर, एयरफोन, जैसे महंगे उपकरण खरीद पाना संभव नहीं हो पाता था.

जिसकी चिंता प्रधानमंत्री को हुई,जिसके बाद स्थानीय स्तर पर ही प्रखंड मुख्यालय पर शिविर आयोजित कर उपकरण उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई. जिससे दिव्यांग भाई-बहनों को सहूलियत हो सके.

0Shares

तरैया में 40 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला समेत दो धंधेबाज गिरफ्तार

Chhapra: जिले के तरैया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में तरैया पुलिस ने छापेमारी कर 40 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला समेत दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एएसआई अगस्त कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज की है.

मामले में थानाध्यक्ष मो. शोएब आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया. रामपुर केशवगंज पर 35 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति रामपुर महेश गांव निवासी शंकर मांझी का पुत्र धर्मेंद्र माझी है. वही गवन्द्री गांव में छापेमारी किया गया, जहां करिया नट की पत्नी प्रीति देवी को 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को छपरा जेल भेज दिया गया है.

0Shares

तरैया: चैनपुर खरांटी में हुई सीएसपी लूटकांड का उद्भेदन, दो मोबाइल दो बाइक के साथ लैपटॉप बरामद

Taraiya: जिला के तरैया थानान्तर्गत विगत 26 जुलाई को चैनपुर खरांटी स्थित सी0 एस0 पी0 में लूट की वारदात में पुलिस ने सफलता पाई है. पुलिस ने इस लूट कांड का उद्भेदन कर लिया है. साथ ही इस लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ लूट के सामानों की बरामदगी भी की है.

बताते चले कि इस संदर्भ में तरैया थाना कांड संख्या – 265/22 दर्ज मामले पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इस कांड के सफल उद्भेदन एवं अभियुक्तों के जल्दी गिरफ्तारी एवं लूटी की गई सामान की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया था.

तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध विनित कुमार , पिता- ललन प्रसाद , सा0- नगौली , थाना- बसंतपुर , जिला – सिवान को गिरफ्तार कर सघन पूछ – ताछ किया गया. पूछ – ताछ के क्रम में संदिग्ध विनित कुमार , पिता- ललन प्रसाद ने हुई सी0 एस0 पी0 लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों का नाम – पता बताया. इनके निशानदेही पर घटना में अन्य संलिप्त अपराधकर्मी 01. समीर अली , पिता – मैनुद्दीन कुरैशी , सा0- बसंतपुर वार्ड नं0-06, 02. सलमान खान , पिता- मुस्तफिक मियाॅ , सा0- नवका बाजार , 03. साहिल कुमार गुप्ता , पिता – संत कुमार गुप्ता , सा0 करही खुर्द सभी थाना – बसंतपुर , जिला – सिवान को 02 मोटरसाइकिल तथा लूटी गई 02 मोबाइल एवं 01 लैपटॉप के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तारी बरामदगी हेतु सघन छापामारी की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. विनित कुमार , पिता- ललन प्रसाद , सा0 – नगौली , थाना- बसंतपुर , जिला – सिवान ।

2. समीर अली , पिता – मैनुद्दीन कुरैशी , सा0+ थाना- बसंतपुर , जिला – सिवान ।

3. सलमान खान , पिता- मुस्तफिक मियाॅ , सा0- नवका बाजार , थाना – बसंतपुर , जिला सिवान ।

4. साहिल कुमार गुप्ता , पिता- संत कुमार गुप्ता , सा0 करही खुर्द , थाना – बसंतपुर , जिला – सिवान।

बरामद सामानों का विवरणी :

01. मोटरसाइकिल : 02

02. मोबाइल : 02

03. लैपटॉप : 01

0Shares

वोल्वो बस ने कार को मारी टक्कर, उड़ गए परखच्चे, कार सवार चार घायल

Taraiya: मसरख तरैया मुख्य मार्ग पर रामबाग नहर पुल के समीप वोल्वो बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. इस सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये तथा दो व्यक्ति आंशिक रूप से जख्मी हुए हैं. घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया.

घायलों में पटना सिटी के जगदीश बहादुर सिंह का 29 वर्षीय पुत्र रवि कुमार, चालक रोहित तिवारी, सवार विक्की कुमार, शुभम कुमार का नाम शामिल है.

जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे मशरक से रांची टाटा जानेवाली रौशन ट्रेवल्स एसी स्लीपर बस एसएच 73 मसरख-तरैया के रास्ते आ रही थी. तरैया नहर के रास्ते पटना नम्बर टवेरा कार पटना से सिवान जा रही थी. बस व कार के चालक काफी तेजी में थे कि इसी बीच रामबाग नहर पुल के समीप दोनों गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई. टवेरा कार बस के अगले हिस्से में फँस गया जबकि एसएच 73 व नहर के रास्ते में उक्त जगह पर ब्रेकर की अतिआवश्यकता है. कार में सवार छह व्यक्ति थे जिसमें चालक समेत चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.

कार के चालक रोहित कुमार व आगे सीट पर बैठे रवि कुमार बस व कार की जोरदार टक्कर में कार में फंस गये. चालक रोहित को किसी तरह कार से बाहर किया गया लेकिन आगे सीट पर बैठे रवि कुमार का पैर बुरी तरह से फंस गया था. कार के मिस्त्री व जेसीबी के प्रयास से लगभग 45 मिनट के मशक्कत के बाद कार को काटकर कर रवि कुमार को सुरक्षित निकाला गया.

स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार चल रहा है. वहीं बस- कार की टक्कर के बाद बस के चालक व अन्य स्टॉप नहर के रास्ते फरार हो गये. इधर पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर जेसीबी से क्षतिग्रस्त टवेरा कार को सड़क किनारे कराया तथा बस को जप्त कर थाने ले गई.

0Shares

जिले में राजद सदस्यता अभियान में अव्वल होगा तरैया : अजय राय

इसुआपुर: तरैया विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल के उत्थान को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई.

बैठक तरैया के सदस्यता अभियान प्रभारी अजय राय के नेतृत्व में उनके कार्यालय पर आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता तरैया के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की.

बैठक में उपस्थित राजद के सिपाहियों को संबोधित करते हुए संगठन के विस्तार और विचारधारा से लोगों को अवगत कराते हुए आमजनमानस को पार्टी की सदस्यता दिलाने का आह्वान किया गया. इस अवसर पर तरैया प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्यों को प्रमाण पत्र भी सौंपा गया. पार्टी के पदाधिकारियों को अजय राय ने बढ़ाई देते हुए पार्टी गतिविधि में सक्रियता के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन करें.

बैठक में सदस्यता अभियान वार्ड स्तर तक चलाने का निर्देश देते हुए पुनः आगामी 5 जून को प्रखंड कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक आहूत करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में सकीर आलम, संजय कुमार, प्रकाश साह, मनोज कुमार, अभिरंजन कुमार, विजय शर्मा, श्रीकांत कुशवाहा, सोनू यादव सहित कई राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

एसपी ने किया मढौरा, तरैया, मशरख, पानापुर थाना का औचक निरीक्षण, तत्परता से अरी करने वाले कर्मी हुये पुरष्कृत

छपरा: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा विगत रात्रि जिले के विभिन्न थानो का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान सन्तरी ड्यूटी पर चौकस सिपाहियों व CCTNS कार्य तत्परतापूर्वक कर रहे कर्मियों को कैश रिवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया.

औचक निरीक्षण के क्रम में मढ़ौरा थाना में दिवा गश्ती पदाधिकारी के कर्तव्य से बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने की स्थिति में थानाध्यक्ष द्वारा दूसरे पदाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई थी. इस हेतु संबंधित पदाधिकारी पुलिस सहायक अवर निरीक्षक निरंजन कुमार मंडल के संबंध में जाँच कर सुस्पष्ट प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु थानाध्यक्ष, मढ़ौरा थाना को निर्देशित किया गया है.

अग्रतर निरीक्षण के क्रम में तरैया थाना के द्वितीय OD पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक उमेश चंद्र सिंह थाना पर उपस्थित नहीं पाए गए, पर कुछ समय बाद हीं उपस्थित होकर जरुरी कार्य हेतु निकलने की बात बताई गई. इस हेतु ऑडी पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक उमेश चंद्र सिंह एवं पुलिस अवर निरीक्षक राजीव रंजन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष,  तरैया थाना से अनुशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है. इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा पानापुर थाना एवं मसरख थाना का औचक निरीक्षण किया गया.

संतरी ड्यूटी पर मुस्तैदी से तैनात तरैया थाना एवं पानापुर के सिपाहियों को कैश रिवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया. वहीं तरैया थाना में CCTNS कार्य कर रहे CCTNS महिला सिपाही एवं कार्यपालक सहायक तथा पानापुर थाना में CCTNS कार्य कर रहे CCTNS महिला सिपाही को तत्परतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते पाए जाने पर कैश रिवॉर्ड से पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा पुरस्कृत किया गया.

इस दौरान विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों/चौकीदारों तथा थानाध्यक्ष को अनुसंधान, अपराध नियंत्रण,  प्रभावी गश्ती-चेकिंग, आगन्तुकों के साथ अच्छा व्यवहार कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने,  आगंतुकों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने, आगंतुकों के आवेदन की रिसिविंग देने व आगंतुक पंजी में संधारण सहित मामलों के त्वरित, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से निष्पादन हेतु अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

साथ हीं इस दौरान विभिन्न थानों में CCTNS के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया. तत्पश्चात जिला मुख्यालय वापस लौटने के क्रम में विभिन्न थाना अंतर्गत थाना गश्ती को चेक किया गया एवं स्वयं भी गश्ती किया गया.A valid URL was not provided.

0Shares