हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के दशवें संस्करण का रंगारंग शुभारम्भ  बुधवार को हैदराबाद में होगा. टूर्नामेंट के पहले लीग मैच में बेंगलुरु और हैदराबाद की टीमें एक दुसरे का सामना करेंगी.टूर्नामेंट में कूल मिलकर 60 मैच खेले जायेंगे. प्रतियोगिता का फाइनल मैच हैदराबाद में खेला जायेगा.

इसी साल फ़रवरी माह में हुई खिलाडियों की नीलामी ने इस टूर्नामेंट और भी दिलचस्प बना दिया है.इस बार बेन स्टोक्स, व मिल्स जैसे बेहतरीन खिलाडियों की महेंगी बोली लगा कर ख़रीदा गया है. ये खिलाड़ी पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेंगे. भारत सहित दुनिया भर के 9 देशों के अलग-अलग खिलाड़ी इस संसकरण के हिस्सा ले रहे हैं.

0Shares

गरखा: रहमपुर गाँव में आयोजित विनोद कुमार उर्फ खलीफा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सूर्या क्रिकेट क्लब ने राजपूत क्रिकेट क्लब को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजपूत क्रिकेट क्लब की टीम ने 75 रनों का लक्ष्य सूर्या क्रिकेट क्लब के सामने रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूर्या क्रिकेट क्लब के भी अन्तराल पर विकेट गिरते रहे. अंत में एक गेंद में चार रन की दरकार थी लेकिन छक्का मार कर सूर्या क्रिकेट क्लब की टीम ने एक विकेट से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया. मैच जीतने के बाद गाजे बाजे के साथ खिलाडियों को पुरे गाँव में घुमाया गया.

टूर्नामेंट के इस फाइनल मुकबले का उद्घाटन जेडीयू प्रखण्ड अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ गड़खा पन्नालाल मांझी ने बल्लेबाजी और इटवा मुखिया आशीष कुमार ने गेंदबाजी कर किया. मैन ऑफ द मैच श्रीप्रकाश को सैमसंग मोबाइल पूर्व जिला पार्षद बचूं प्रसाद बीरू ने दिया. मेडल पंचायत समिति दिलीप कुमत शाह और अशोक मांझी ने दिया
खिलाड़ियों को दिया. इस अवसर पर अनिल शाह, धनंजय शाह, राजू शर्मा, सुनील कुमार, केशव प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

0Shares

छपरा: बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हेमन ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में सारण और दरभंगा की टीम आमने सामने होगी. सेमीफाइनल मैच शहर के राजेंद्र स्टेडियम में 4 अप्रैल और 5 अप्रैल को खेल जायेगा.

इस आयोजन के सम्बन्ध में आयोजन समिति की बैठक जनक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक के सेमीफाइनल को भव्य तरीके से कराने पर चर्चा हुई. इस अवार पर सचिव रणजीत कुमार सिंह, अध्यक्ष जनक सिंह, संजय सिंह, सारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार सिंह, विभूति नारायण शर्मा, राजेश फैशन, कैसर अनवर आदि उपस्थित थे.

0Shares

नई दिल्ली: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने रविवार को इंडियन ओपन 2017 का महिला संगल खिताब जीत लिया. सिंधू ने रियो ओलंपिक की अपनी प्रतिद्वंद्वी कैरोलिना मारिन को सीधे सेट्स में मात दी.

दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए फाइनल मैच में सिंधु ने मारिन को 21-19, 21-16 से हराया. सिंधु इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पहुंची थीं और पहली बार में ही वो इसे जीतने में सफल रहीं.

0Shares

छपरा: सारण जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में आगामी 9 अप्रैल को महात्म सिंह स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. छोटा तेलपा में आयोजित होने वाली इस कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनों ही वर्गों में आयोजित होगा . सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है.प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 8 और महिला वर्ग की 4 टीमें भाग लेंगी.

प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर संजीत सिंह उर्फ़ सोना जी को अध्यक्ष प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही सभापति बैठा, यशपाल कुमार, संतोष कुमार, सूरज कुमार, राजेश कुमार, पंकज कुमार चौहान, पंकज कश्यप, नितेश कुमार, पिंकी कुमारी, टिंकू कुमार और मनीष कुमार को जिम्मेवारी सौपी गयी हैं.

0Shares

छपरा: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे हेमन ट्रॉफी के फाइनल मैच में सारण की टीम ने मोतिहारी की टीम को पांच विकेट से हराकर कप पर कब्ज़ा किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोतिहारी की टीम ने सारण की टीम के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारण की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

सारण के स्टार खिलाड़ी प्रशांत सिंह ने हमेशा की तरह इस मैच में शानदार खेल दिखाया. पहले गेंदबाजी में सात ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाएं वहीँ बल्लेबाजी में टीम को संकट से उभारा और नाबाद 66 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

मैच का उद्घाटन एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया. वहीँ मैन ऑफ़ द मैच प्रशांत सिंह और मोतिहारी के खिलाड़ी शाकिबुल को मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने दिया. इस अवसर पर सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव सुनिल कुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह, कैसर अनवर, अनिल कुमार सिंग, भाजपा  जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, चन्दन शर्मा, मुकेश कुमार, रजनीश सिंह आदि मौजूद थे.

0Shares

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 की शुरुआत  5 अप्रैल से होनी है लेकिन आईपीएल की खुमारी देशवासियों पर सर चढ़ कर बोल रही है. बच्चे हो या बूढ़े, घर की महिलाएं हो या देश के युवा सभी IPL का एक साल सिद्दत से इंतज़ार करते है.

IPL तो 5 अप्रैल से शुरू हो रहा है लेकिन IPL वाली धुन ज्यादातर सुनने को मिल रही है. कोई अपने मोबाइल का रिंगटोन लगा चूका है तो कोई IPL वाली धुन को डाउनलोड करने में लगा है.

खेल प्रेमियों में भारत की टेस्ट सीरीज जीत की चर्चाएँ नही हो रही अगर चर्चाएँ हो भी रही है तो है IPL और हो भी क्यूँ ना, क्यूंकि इंडिया का त्योहार जो आ रहा है.

0Shares

छपरा: मुजफ्फरपुर में आयोजित मिस्टर बिहार बॉडी बिल्डिंग एसोशिएशन के तत्वधान में छपरा के नितेश जयसवाल ने स्वर्ण पदक हासिल किया. 65 किलो ग्राम में मिस्टर बिहार का ख़िताब छपरा के महाबीर स्थान के रहने वाले नितेश ने अपने नाम किया. प्रतियोगिता में सूबे के लगभग सभी जिले से प्रतिभागियों ने भाग लिया था. नितेश जयसवाल ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया.

छपरा टुडे डॉट कॉम के संवाददाता से बात करते हुए नितेश जयसवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ RK जिम के संचालक सह कोच राजू जयसवाल को दिया. उन्होंने कहा कि मेरा अगला लक्ष्य मिस्टर इंडिया बनने का है.

0Shares

धर्मशाला: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आखरी मैच धर्मशाला में चल रहा है.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. मैच से पहले भारत को तगड़ा झटका उस समय लगा जब कप्तान विराट कोहली को कंधे की चोट के कारण इस टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा.कोहली इस श्रृंखला में अपने बल्ले से ज्यादा कुछ कमाल नही दिखा पाय थे. कोहली की जगह टीम इंडिया की कमान अजिंक्य रहाने ने संभाली है.फिलहाल यह सीरीज 1 -1 की बराबरी पर है.

0Shares

छपरा: सारण ज़िला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित शहर के राजेंद्र कॉलेज में खेले जा रहे हेमन ट्रॉफी के पहले मैच में सारण ने गोपलागंज को 5 विकेट से हरा दिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोपलगंज की पूरी टीम 43.2 ओवरों में मात्र 210 रनों पर आल आउट हो गयी. गोपलागंज की तरफ से सबसे ज्यादा रन यश आनंद ने बनाय जिन्होंने 65 रनो का योगदान दिया. वहीं सारण की तरफ से प्रकाश,कुंदन व राजवीर ने 2-2 विकेट हासिल किये.
 
211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सारण के कप्तान ने धमाकेदार पारी खेलते हुए मात्र 62 गेंदों में 92 रनों की पारी खेलते हुए सारण की जीत सुनिश्चित कर दिया. सारण ने 5 विकेट खोकर बड़े ही आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. वहीं अभिमन्यु ने 36 तो राजवीर आनंद ने नाबाद 26 रनो की अहम पारी खेली. टूर्नामेंट का दूसरा मैच वैशाली और ग़ोपालगंज के बीच शानिवार को खेला जाएगा.
 
इससे पहले इस टूर्नामेंट का शुभारम्भ प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने किया.बताते चलें कि सूबे कि पांच टीम ने भाग लिया है. मैच का आयोजन 24 मार्च से 30 मार्च तक किया जायेगा. सभी मैच नॉक आउट होंगे और 50-50 ओवर के खेले जायेंगे.

उद्घाटन सत्र में पूर्व विधायक जनक सिंह, संजय सिंह, अनिल कुमार सिंह, विभूति नारायण शर्मा, मदन मोहन सिंह, राजेश फैसन, कैसर अनवर, सुरेश प्रसाद सिंह, संदीप कुमार, सुनील सिंह आदि उपस्थित थे. 

0Shares

छपरा: जनक राय प्रीमियर क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में छपरा की टीम ने बलिया की टीम पर 75 रनों की जीत दर्ज कर ख़िताब को अपने नाम कर लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छपरा की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 201 रनों का विशाल लक्ष्य बलिया की टीम के सामने रखा. लक्ष्य का सामना करने उतरी बलिया की टीम महज 126 रनों पर सिमट गई. वहीँ इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले धुनमुन कुमार को मैन ऑफ द मैच और रवि कुमार को मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया.

इस अवसर पर मढ़ौरा विधायक जीतेन्द्र राय, MLC वीरेन्द्र नारायण यादव, विनोद राय, मंसूर आलम, नितिन आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.  

0Shares

छपरा: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में  रविवार को सारण जिला पत्रकार संघ और रोटरी सारण के बीच खेले गये  फैंसी  T-20 मैच में पत्रकार संघ ने रौटरी सारण को 16 रनों से हरा दिया.पत्रकार संघ के कप्तान जाकिर अली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.
संघ कि शुरुआत बेहद ख़राब रही और पारी कि पहले ही ओवर में राजीव रंजन बिना खाता खोले ही बोल्ड हो गये. इसके अगले ही ओवर में मनीष श्रीवास्तव ने भी अपना विकेट गंवा दिया. छः ओवेरों के अन्दर ही पत्रकार संघ ने अपने शीर्ष पांच बल्लेबाजों को खो दिया.

रोटरी सारण के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए नियमित अन्तराल पर विकेट चटकाते रहे और संघ के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और संघ का कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक कर नहीं खेल सका परिणामस्वरूप पत्रकार संघ अपने कोटे के पूरे 20 ओवर भी खेलने में भी नाकाम रही और पूरी टीम 117 रनों पर ढेर हो गयी. पत्रकार संग कि तरफ से सबसे जयादा उमेश कुमार और किशोर कुमार ने 21 -21 रनों का योगदान दिया. रोटरी सारण कि ओर से अजय कुमार ने तीन विकेट लिए.

118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोटरी सारण कि शुरुआत भी निराशाजनक रही और उनके तीन बल्लेबाज़ जल्द ही अपना विकेट गंवा बैठे. विकेटों के गिरने का सिलसिला ज़ारी रहा .लेकिन एक छोर से अजय कुमार ने पारी को संभाले रखा पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. अजय कुमार ने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 31 रन बनाए.
पत्रकार संघ की उम्दा गेंदबाजी के आगे रोटरी सारण के बल्लेबजों ने घुटने टेक दिए और उनकी पूरी टीम 101 रनों पर आल आउट हो गयी.पत्रकार संघ की ओर से उमेश ने 2 और कप्तान जाकिर अली ने तीन विकेट लिए.

 

khel3

 

पत्रकार संघ का स्कोर बोर्ड

मनीष श्रीवास्तव 03 रन
राजीव रंजन 0 रन
संतोष कुमार बंटी 01 रन
उमेश कुमार 21 रन
पंकज जयसवाल 07 रन
ज़ाकिर अली 10 रन
मुकेश कुमार सोनू 20 रन
किशोर कुमार 21 रन
अजय कुमार सिंह 14 रन
अमन कुमार 08 रन (नाबाद)
संजय भरद्वाज 01 रन

एक्स्ट्रा 11

कुल 117

रोटरी  सारण का स्कोर बोर्ड

अजय कुमार 31 रन
शिव कुमार 00 रन
राकेश कुमार 03 रन
अजय कुमार 13 रन
राजेश फैशन 17 रन
मनोज कुमार 05 रन
निशांत कुमार 10 रन
रमेश कुमार 05 रन
चन्दन कुमार 00 रन
सुनील कुमार 01 रन
राजू कुमार 01 रन

एक्स्ट्रा 15 रन

कुल 101 रन

 

0Shares