Chhapra: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे सीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा. फाइनल मैच मढ़ौरा की टीम और नगरा की टीम के बीच होगा. दोनों ही टीमों ने प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाया है.

रविवार को फाइनल मैच के मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ वीरेंद्र नारायण यादव होंगे. उक्त जानकारी संयोजक चन्दन शर्मा ने दी. इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सचिव सत्य प्रकाश यादव, संयोजक चंदन शर्मा, मोनू सिंह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मधुबनी में आगामी 18 से 20 नवम्बर तक आयोजित सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण की टीम रवाना हुई.

सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तैयार है. बालक वर्ग में मोहित कुमार सिंह, सौरभ कुमार सिंह, बख्शी कुमार सिंह, मुकेश कुमार, रमाकांत सिंह, प्रिंस कुमार, सुजीत कुमार, राजवंश कुमार, अजय कुमार, रोहित, विकाश, भानुप्रताप शामिल है.

चयन समिति में सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, सुशील सिंह, रामदयाल शर्मा आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: द्वितीय चंद्रगुप्त मेमोरियल बिहार राज्य यूथ भारत्तोलन प्रतियोगिता का सीतामढ़ी में आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता के लिए सारण जिले की टीम का चयन कर लिया गया है. टीम सीतामढ़ी में 18 से 19 नवम्बर को आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगी.

टीम के चयनकर्ता डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि

56 किलोग्राम वर्ग में आकाश कुमार, प्रियांशु कुमार,

69 किलोग्राम वर्ग में मनीष कुमार सिंह,

77 किलोग्राम वर्ग में संकल्प सिंह, सूरज कुमार सिंह,

85 किलोग्राम वर्ग में निखिल कुमार, कुमार रंजीत,

94 किलोग्राम वर्ग में राहुल कुमार,

94 किलोग्राम प्लस में देवेश राज, नीतिक पांडेय शामिल है.

टीम के कोच सह मैनेजर आभाष यादव है.

चयनकर्ताओं में देवेश चंद्र राय, विनय कुमार सिंह और सभापति बैठा शामिल थे.

0Shares

Chhapra: राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे CPL क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में नगरा की टीम ने टेकनिवास की टीम को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए टेकनिवास की टीम 97 रन पर ऑल आउट हो गई. सबसे ज्यादा आलम ने 33 रन की पारी खेली और गेंदबाजी में शान ने 3 विकेट लिए.

जवाब में उतरी नगरा की टीम ने मात्र 15.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. नगरा की टीम की तरफ से सर्वाधिक फखरुद्दीन और मोईन ने शानदार खेल दिखाया. मोईन खान को मैन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया. इस जीत के साथ नगरा की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया.

कल दूसरा सेमीफाइनल दिघवारा और मढ़ौरा के बीच खेला जाएगा. इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सत्य प्रकाश यादव, राजीव रंजन, चंदन शर्मा, कुंदन शर्मा आदि उपस्थित थे.

0Shares

Sonpur:सोनपुर मेला में बुधवार को दो अलग-अलग खेलों में कोशी और तिरहुत ने जीत हासिल की. बुधवार को खेले गये बॉलीबाल के फाइनल मुकाबले में में कोशी ने पटना को 3-1 के अंतर से हरा दिया. प्रतियोगिता के संयोजक अमित सौरव ने बताया कि कोशी की ओर से संभु तथा कल्लू के आक्रामक खेल ने कोशी को जीत दिलाई. इनामी राशि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कोशी को 11हजार 5सौ रुपये  तथा उपविजेता पटना को 7 हजार रूपए नगद दिए गये.

वहीं बात अगर क्रिकेट की करें तो बुधवार को सोनपुर मेले में तिरहुत और पूर्णिया के बीच खेले गये मुकाबले तिरहुत ने पूर्णिया को 20 रनों के फासले से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 127 रन ही बनाए थे जिसके जवाब में पूर्णिया की टीम निर्धारित ओवेरों में 20 रन पीछे रह गयी.

इस से पूर्व मैच का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी किया. इस अवसर पर मेला के आउटडोर पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के साथ मीरा शर्मा, श्यामदेव सिंह, सुनील सिंह, पंकज चौहान, यशपाल, आदि उपस्थित.

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम में चल रहे CPL प्रतियोगिता में मंगलवार को नगरा की टीम ने गोपालगंज की टीम को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोपालगंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 127 रनों के लक्ष्य नगरा की टीम के सामने रखा.

जवाब में उतरी नगरा की टीम ने 15.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. जिसमे मोइन खान ने 42 गेंद में शानदार 69 रन बनाया. इसके लिए मोइन खान को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

मंगलवार के मैच का उद्घाटन युवा राजद उपाध्यक्ष सुनील राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

0Shares

Chhapra: राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे CPL प्रतियोगिता के दूसरे क्वाटरफाइनल में दिघवारा ने मोतिहारी की टीम को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए मोतिहारी की टीम ने 103 रन बनाये. जवाब में उतारी दिघवारा की टीम ने 16वें ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया.

दिघवारा की टीम की ओर से सबसे ज्यादा 37 रन बनाने वाले अभिनस कुमार को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया. इससे पहले प्रतियोगिता के दूसरे दिन के khel की शुरुआत अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सचिव सत्यप्रकाश यादव, सुरेश प्रसाद सिंह राजीव रंजन ने परिचय प्राप्त कर किया.

इस अवसर पर चन्दन शर्मा, तौफीक आलम, कैसर अनवर आदि उपस्थित थे. तीसरा क्वाटरफाइनल नगरा और गोपालगंज के बीच खेला जायेगा.

 

0Shares

Chhapra: राजेंद्र स्टेडियम में CPL क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मीरा अरुण एवं पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने किया. मैच में टेकनिवास क्रिकेट क्लब ने भगवानपुर की टीम को 103 रन से पराजित किया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टेकनिवास की टीम ने 16 ओवरों में 143 रन बनाए. जिसमें आलद ने 43 गेंद में 75 रन बनाए एवं रवि ने 16, मोनू ने 11 रन का योगदान दिया. जवाब में खेलने उतरी भगवानपुर की टीम मात्र 40 रनों ऑल आउट हो गई. टेकनिवास की टीम की तरफ से सागर ने 11 रन देकर छह विकेट तथा शमशाद एवं दीपक में दो-दो विकेट प्राप्त किए.


इस अवसर पर सचिव सत्य प्रकाश यादव, अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, राजीव रंजन, सुनील कुमार, मोहम्मद रहीम राही, शशि भूषण, चंदन शर्मा, मोनू सिंह, कैसर अनवर, कुंदन शर्मा आदि उपस्थित थे.

0Shares

Patna: बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के सालों बाद खुशखबरी आई है. अब पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से मैच का आयोजन किया जाएगा.


अंडर 19 अंतर्राजीय कूच टूर्नामेंट का एक मैच पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में करवाने के बाद अब बीसीसीआई अंडर 16 के पांच मैच बिहार में करवाने जा रही है. यह सिर्फ बिहार क्रिकेट के लिए खुशखबरी ही नहीं, बल्कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के लिए चुनोती भी है. इस बार मैच मोइनुल हक स्टेडियम में नहीं, बल्कि विद्युत भवन स्टेडियम में खेले जाएंगे.

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में 1996 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे और केनिया के बीच अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जा चुका है. स्टेडियम के टर्फ पिच की तारीफ़ पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के वर्तमान कोच रवि शास्त्री जैसे दिग्गज भी कर चुके हैं. लेकिन इस मैच के बाद बीसीसीआई ने एक भी मैच यहां पर नहीं करवाया, जिसका वजह बिहार क्रिकेट में जारी आपसी विवाद है.

0Shares

New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की शादी 23 नवंबर को मेरठ स्थित होटल ब्राबुरा में होगी.

भुवनेश्वर के पिता किरण पाल सिंह और बहन रेखा ने प्रेस कांफ्रेस में शादी समारोह के कार्यक्रमों की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को भुवनेश्वर के पैतृक गांव बुलंदशहर के लोहारी में कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसके लिये यह तेज गेंदबाज 21 नवंबर को मेरठ आएगा. 22 नवंबर को मेरठ स्थित होटल ब्राड वे में म्यूजिक नाइट का आयोजन किया जाएगा.

रिसेप्शन में तमाम सेलिब्रिटी, टीम इंडिया, श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और बड़े राजनेता शामिल होंगे. इसके लिए अभी दिन तय नहीं किया गया है. हालांकि पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पांच दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन होगा.

0Shares

Chhapra:  विशाखापत्तनम में आयोजित 15वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण जिला टीम का चयन कर लिया गया है. टीम की घोषणा एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ सारण के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने की.

उन्होंने बताया कि टीम में अंडर 14 बालक वर्ग के 100 मीटर में अदित्य कुमार, 600 मीटर में अर्जुन कुमार प्रजापति तथा लांग जंप में कुंदन कुमार भक्त, बालिका वर्ग के 100 मीटर में तान्या व अनन्या व हाई जंप में पिंकी का चयन किया गया है, जबकि अंडर 16 बालक वर्ग के 100 मीटर में अमन कुमार सिंह, 200 मीटर में राजा अली, 1500 मीटर में संतोष सिंह, लांग जंप में अभिषेक चौधरी व भाला में श्रीकांत, बालिका वर्ग के लांग जंप में रिचा सिंह व डिस्कस में सोनी कुमारी शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि टीम का चयन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार अमनौर में संपन्न जिला प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.

टीम का कोच निर्मल ठाकुर व मैनेजर चंदन सिंह को बनाया गया है. श्री सिंह ने बताया कि टीम की इंट्री, जिला मीट का रिजल्ट, खिलाड़ियों के जन्म प्रमाणपत्र व अन्य जरूरी कागजात एएफआई को भेजेने के साथ ही रेलवे रिजर्वेशन कराया जा चुका है.

ज्ञात हो कि 15 वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट आगामी 24 से 26 नवंबर को विशाखापट्टनम में आयोजित की जाएगी.

 

0Shares

Thiruvananthapuram: विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया काफी अच्छी फॉर्म में चल रही है लेकिन न्यूजीलैंड ने पहले वनडे और फिर टी-20 सीरीज में उसे कड़ी टक्कर दी.

सीरीज 1-1 से बराबर चल रही है और आशंका जताई जा रही है कि इससे पहले हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज की तरह ही इस सीरीज का निर्णायक मैच भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की है.

0Shares