Chhapra: जिला स्कूल छपरा में राजेंद्र जयंती के अवसर पर हुए खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि खेलकूद के साथ साथ पढ़ाई भी आवश्यक है. आप लोगों को गर्व करना चाहिए कि आप जिस विद्यालय में पढ़ रहे है, देश के प्रथम राष्ट्रपति इसी विद्यालय मे शिक्षा ग्रहण की थी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि विद्वता के चक्कर में प्रतिभा को बर्बाद ना करें. आप जैसे छात्रों को विद्वान के चक्कर में नहीं पड़ना है. आपके अंदर जो प्रतिभा है, उस प्रतिभा को पहचान कर उस पर कार्य करें. आपकी लक्ष्य की प्राप्ति में तब कोई कठिनाई नहीं होगी. आप लोग हमेशा याद रखें कि विद्वता हमेशा प्रतिभा को खा जाती है.

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार चंदन कुमार त्रिवेदी को, द्वितीय पुरस्कार रौशन कुमार सिंह, तृतीय पुरस्कार रजनी कश्यप एवं गणेश कुमार त्रिवेदी को मिला. चम्मच दौड़ में प्रथम पुरस्कार करण कुमार, द्वितीय पुरस्कार रानी के राज, तृतीय पुरस्कार साक्षी को मिला.
म्यूजिकल चेयर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम रागिनी, द्वितीय प्रीति कुमारी, तृतीय पुरस्कार रजनीश कश्यप को दिया गया.

जिला स्कूल के संगीत शिक्षक सुधाकर कश्यप ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मंच संचालन चंदन कुमार सिंह ने किया
.

0Shares

छपरा: स्थानीय पुलिस लाइन के मैदान में सारण जिला पत्रकार संघ और लायंस क्लब के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. क्रिकेट मैच में पहले खेलते हुए लायंस क्लब की टीम ने सारण जिला पत्रकार संघ की टीम को 101 रन का लक्ष्य दिया.

जिसे पीछा करते हुए पत्रकार संघ की टीम ने 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 104 रन बनाते हुए मैच में जीत दर्ज की.

फैंसी क्रिकेट मैच की पहली पाली में पत्रकार संघ की टीम की ओर से बेहतर गेंदबाजी करते हुए अजय कुमार ने चार विकेट लिए जिसके कारण देखते ही देखते लायंस क्लब की टीम अपना संतुलन खो बैठे और 101 रन पर ही सिमट गई. वह जवाब में उतरी पत्रकार संघ की टीम की स्थिति भी काफी दयनीय थी.

बावजूद इसके पत्रकार संघ ने मनीष कुमार की 29 रन की बेहतर बल्लेबाजी के कारण 16 ओवर में 8 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया.

फैंसी मैच मैन ऑफ द मैच का खिताब अजय कुमार को दिया गया जिन्होंने 4 विकेट चटकाते हुए 14 रन बनाया. वही बेहतर बल्लेबाजी के लिए मनीष कुमार एवं गेंदबाजी के लिए लायंस क्लब के कप्तान डॉक्टर एस के पांडे को पुरस्कार दिया गया. मनीष ने सर्वाधिक 29 रन बनाए. मैच में विजयी टीम के कप्तान जाकिर अली को लायंस क्लब के डॉ उदय पाठक द्वारा कप प्रदान किया गया.

मैच में अंपायर की भूमिका लायंस क्लब के मनोज कुमार वर्मा संकल्प एवं पत्रकार संघ के संरक्षक डॉक्टर विद्या भूषण श्रीवास्तव ने निभाई.

0Shares

छपरा: पुलिस लाइन के मैदान में रविवार को फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा.इस क्रिकेट मैच के लिए सारण जिला पत्रकार संघ और लायंस क्लब छपरा सारण की टीम ने कमर कस ली है.

मुकाबला कांटे की होने की उम्मीद है.दोनों ही टीमो के खिलाड़ियों में मैच को लेकर उत्सुकता बनी हुई है. लायंस क्लब छपरा की ओर से लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 ई के उपजिलापाल व सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक लायन डॉ एसके पांडेय टीम की कमान संभालेंगे.

वही सारण जिला पत्रकार संघ की ओर से अभी कप्तान का नाम फाइनल नही हुआ है.

File photo

0Shares

Chhapra:  आगामी 23 से 25 कैमूर तथा 27 से 30 बेगूसराय में आयोजित होना है. जिसे लेकर जिला वॉलीबॉल संघ की बैठक गुरुवार को की गई. बैठक में बच्चों को प्रेरित करने एवं खेल को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई.

जिला संघ के सचिव अमित सौरभ ने कहा कि यूथ तथा राज्य सीनियर चैंपियनशिप में जिले की टीम भाग लेंगी. 14 दिसंबर को जिला स्कूल में 2 बजे ट्रायल होगा. मैदान में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर सिलेक्शन कमिटी जिला टीम घोषित की करेगी.

बैठक में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष विनय सिंह, भानु प्रताप सिंह, रंजीत कुमार सिंह, यशपाल सिंह, प्रमोद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

भारत ने हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में बुधवार को बेल्जियम को सडन डेथ में 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने बेल्जियम के खिलाफ पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 से जीत दर्ज की है. कलिंगा स्टेडियम में खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच तय समय में 3-3 से ड्रॉ रहा. पेनाल्टी शूटआउट में भी स्कोर 2-2 से बराबरी पर रहा.

इसके बाद सडन डेथ में हरमनप्रीत ने गोल किया और फिर आकाश बेहतरीन बचाव करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाने में कामयाब रहे. आकाश ने पेनाल्टी शूटआउट में भी शानदार प्रदर्शन किया था. पेनाल्टी शूटआउट में भारत के लिए ललित उपाध्याय और रुपिंदर पाल सिंह ने गोल किए.

0Shares

Chhapra: आगामी 15 से 17 दिसंबर तक शतरंज बाल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. सारण जिला चेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का पंजीयन प्रारंभ हो गया है.

संस्थान के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प और यशपाल सिंह ने बताया कि एस एन वर्मा की स्मृति में आयोजित शतरंज बाल महोत्सव 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक शहर के भगवान बाजार स्थित सिलसिला में आयोजित की जाएगी. अंडर 10, 14 और 18 बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता के लिए पंजीयन प्रारंभ हो चुका है.

उन्होंने बताया कि खिलाड़ी संघ के कार्यालय एवं नामित पदाधिकारियों से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं.

0Shares

छपरा: सारण जिला पत्रकार संघ व सीपीएल के बीच स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में फैन्सी मैच खेला गया. सीपीएल की टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवेरों में 32 रन बनाए. जिसमें कैसर अनवर ने 61 रन, पप्पु राय 10 रन तथा चंदन शर्मा 10 रन का योगदान दिया. 132 रनों का लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए बल्लेबाजी करने उतरी पत्रकार संघ की टीम ने 15 वें ओवर मे सात विकेट गंवाते हुए जीत दर्ज की.

मैच मे पत्रकार संघ की ओर से उमेश कुमार ने सबसे अधिक 56 रन बनाया. वही मुकेश यादव ने 16 रन बनाया, राकेश कुमार सिंह ने 12 रन व किशोर कुमार 6 रन का योगदान दिया. सीपीएल की टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कैसर अनवर की धुआधार पारी के बदौलत परेशानी मे पड़ी टीम एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.

132 रनों के जवाब में पत्रकार संघ की टीम ने सधी हुई शुरूआत करते हुए उमेश कुमार की धुआधार पारी 56 रन की बदौलत 16 वें ओवर मे लक्ष्य प्राप्त कर लिया.

मैच मे निर्णायक भुमिका कुन्दन शर्मा और मोनू शर्मा ने निभाई. विजेता टीम को संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह और महासचिव पंकज कुमार और संघ के संरक्षक विद्या भूषणस श्रीवास्तव ने मोमेंटो प्रदान किया.

0Shares

Chhapra: ग्रामीण क्षेत्रो में चेस के प्रति युवाओं में जागरूकता को लेकर आगामी 9 और 10 दिसम्बर को गरखा के भैसमारा स्थित मध्य विद्यालय चैनपुर में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

शतरंज प्रतियोगिता 9 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी.

सारण जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प और संयुक्त सचिव यशपाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता से ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों को इस खेल के प्रति आकर्षण बढ़ेगा.

इस प्रतियोगिता में जिले के किसी भी क्षेत्र के खिलाड़ी भाग ले सकते है. जिन खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेना है वह संघ के सचिव और संयुक्त सचिव के साथ साथ पंचायत की मुखिया अनिता देवी से संपर्क कर सकते है.

0Shares

 Nagpur:रविवार का दिन क्रिकेट के इतिहास में कई और रिकॉर्ड दर्ज कर गया. एक और जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 5 वा दोहरा शतक पूरा किया तो दूसरी ओर एक ही पारी में 4 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक ठोंक कर इतिहास रच दिया. भारतीय कप्तान कोहली ने क्रिकेट के महान बल्लेबाज रहे सर डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ते हुए ब्रायन लारा के साथ नंबर वन पर पहुंच गए हैं.

भारत की तरफ से मुरली विजय ने 128 रन वही चेतेश्वर पुजारा ने 143 रन विराट कोहली ने 213 रन साथी साथ निचले क्रम में रोहित शर्मा ने 102 रनों की पारी खेली. इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 610 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दी.


तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए थे.

0Shares

Chhapra: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आगामी 24 से 26 नवंबर को आयोजित 15वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सारण टीम को जिला परिषद की अध्यक्ष मीना अरुण ने मंगलवार को रवाना किया.

उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए जिले व प्रदेश का नाम रोशन करने की कामना की. टीम में अंडर 14 बालक वर्ग के 100 मीटर में अदित्य कुमार, 600 मीटर में अर्जुन कुमार प्रजापति तथा लांग जंप में कुंदन कुमार भक्त, बालिका वर्ग के 100 मीटर में तान्या व अनन्या व हाई जंप में पिंकी, अंडर 16 बालक वर्ग के 100 मीटर में अमन कुमार सिंह, 200 मीटर में राजा अली, 1500 मीटर में संतोष सिंह, लांग जंप में अभिषेक चौधरी व भाला में श्रीकांत, बालिका वर्ग के लांग जंप में रिचा सिंह व डिस्कस में सोनी कुमारी समेत कोच निर्मल ठाकुर व मैनेजर चंदन सिंह शामिल हैं.

टीम बलिया-सियालदाह एक्सप्रेस से कोलकाता के लिए रवाना हुई जहां से ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस द्वारा विशाखापट्टनम जाएगी. मौके पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ सारण के सचिव गजेंद्र कुमार व अन्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra/Sonpur: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में रविवार को नौका विहार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता की शुरुआत जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर की.

नौका प्रतियोगिता 25 नौका टीम शामिल हुए. जिसमे तीन प्रथम, द्वितीय और तृतीय को पुरस्कार दिया गया. प्रथम को 10 हजार, द्वितीय को 7500 और तृतीय को 5000 रुपये पुरस्कार दिया गया. 

नौका प्रतियोगिता के प्रथम विजेता रहे सत्येन्द्र सहनी, विक्की सहनी, द्वितीय विजेता अजय सहनी, बिरजू सहनी और अमरजीत सहनी, तृतीय प्रतियोगिता के विजेता चन्दा सहनी, अशोक सहनी और रामदाना सहनी. 

0Shares

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में हुए CPL के फाइनल मुकाबले मढ़ौरा ने नगरा को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नगरा की टीम 9 विकेट खोकर महज 92 रन ही बना सकी. जवाब में मढ़ौरा की टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

मैन ऑफ द मैच का खिताब रोहित शर्मा और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मोईन खान को दिया गया. विजेता टीम को बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, प्रतियोगिता के सचिव सत्यप्रकाश यादव, आयोजनकर्ता चंदन शर्मा और मोनू सिंह ने किया.

0Shares