Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित छपरा जिला जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन संघ के संरक्षक एवं सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह एवं बीसीए सारण के सचिव सत्यप्रकाश राय संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का सम्पूर्ण मानसिक विकास होता है. उन्होंने शतरंज के खिलाड़ियों को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

विशिष्ट अतिथि सत्य प्रकाश राय ने शतरंज के विकास में छपरा जिला शतरंज संघ की भूमिका महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से छपरा जिला शतरंज संघ द्वारा किए गए कार्य अन्य खेल संघों के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय है.

अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता के संयोजक विकास कुमार सिंह ने अतिथियों माल्यार्पण कर किया मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विक्की आनंद ने किया.

इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्वेतांक राय पप्पू , संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा , प्राचार्य मुरारी सिंह , कुमार शुभम सहित कई शतरंज -प्रेमी उपस्थित रहे.

मुख्य निर्णायक सौरभ भारती के अनुसार प्रथम चक्र की समाप्ति के बाद मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे-
बालक वर्ग-

शिवम आनंद ने प्रकाश कुमार को हराया. इसी प्रकार प्रशांत कुमार ने अभिषेक कुमार को, अभिषेक यादव ने प्रतीक कुमार को, प्रेम कुमार ने आदर्श कुमार सिंह को, आकाश कुमार ने प्रियांशु तिवारी को, प्रिंस कुमार में आकाश प्रताप को आलोक कुमार ने रक्षित कुमार सिंह को, राहुल कुमार सिंह ने अमन कुमार को, अंबर श्रीवास्तव ने रंजन तिवारी को हराया.

बालिका वर्ग:

इसी प्रकार बालिका वर्ग में खुशी ने श्रेया त्रिवेदी को हराया, सुहानी प्रिया ने निहारिका सिंह को, तान्या ने साक्षी कुमारी को हराया.

प्रतियोगिता में कुल 128 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता का समापन रविवार शाम 3:00 बजे होगा.

0Shares

Chhapra: स्कूली स्पोर्ट्स मीट के तहत सदर प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता मंगलवार को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में नगर और सदर क्षेत्र के कुल 202 हाई और प्रारंभिक विद्यालयों के चुने हुए छात्र छात्राओं ने भाग लिया.

उद्घाटन नगर विद्यालय अवर निरीक्षक डॉ द्विजेंद्र राय ने किया. अंडर 14 वर्ग के बालक वर्ग के 100 मीटर रेस में विक्की, 200 मीटर रेस में अमन, 400 मीटर में नासिर, लंबी कूद में जयप्रकाश, ऊंची कूद में अमित, शॉट पूट में हरेराम और रीले रेस में मध्य विद्यालय नैनी ने बाजी मारी. जबकि बालिका वर्ग में 100 मीटर रेस में सिंकी, 200 मीटर रेस में रिंकी, 400 मीटर में सुगाँती कुमारी, लंबी कूद में ज्योति, ऊंची कूद में नंदनी, शॉट पूट में अंजलि और रीले रेस में गंगा देवी आर्य कन्या मध्य विद्यालय ने बाजी मारी.

अंडर 17 बालक वर्ग के 100 मीटर रेस में संजीत,200 मीटर रेस में आदित्य, 400 मीटर में आलोक, 800 मीटर रेस में विशाल, 1500 मीटर रेस में अरबाज, 3000 मीटर रेस में अजय और लंबी कूद में सुधांशु ने बाजी मारी. आयोजन में डॉ सुरेश सिंह, शैलेन्द्र राम, डॉ शहजाद आलम, शहूद आलम, जनार्दन सिंह, कमलेश सिंह, विशाल शर्मा, पंकज कश्यप आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में विकास नगर, चांदमारी रोड स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 8 और 9 सितंबर को छपरा जिला जूनियर शतरंज प्रतियोगिता आयोजित होगी.

इस प्रतियोगिता में सारण जिले का कोई भी निवासी भाग ले सकता है जिसका जन्म 1 जनवरी 1999 या उसके बाद हुआ हो. यह प्रतियोगिता दो वर्गों (बालक एवं बालिका) में आयोजित होगी. प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु एक आयोजन समिति गठित की गई है.

जिसमें डॉ हरेन्द्र सिंह को अध्यक्ष, यशपाल कुमार सिंह को सचिव, विकास कुमार सिंह को संयोजक तथा मनोज कुमार वर्मा संकल्प को प्रतियोगिता निदेशक बनाया गया है. जबकि डॉ एस. के. पांडेय, संजीव कुमार सिंह, देव कुमार सिंह, सुमन कुमार वर्मा, श्वेतांक राय पप्पू मार्गदर्शक होंगे. विक्की आनंद एवं रविशंकर बहादुर आयोजन कोषाध्यक्ष होंगे. सौरभ भारती, कुमार शुभम, उपेंद्र कुमार सिन्हा, नितेश कुमार, रणधीर कुमार सिंह, आलोक गुप्ता, रोहित प्रधान एवं सनी कुमार सिंह प्रतियोगिता के निर्णायक होंगे. प्रकाश रंजन एवं अली अहमद प्रेस प्रवक्ता होंगे.

संघ के जनसंपर्क पदाधिकारी प्रकाश रंजन ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो दिवसीय होगी जिसका उदघाटन दिनांक 08 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे तथा समापन सह पुरस्कार वितरण 09 सितंबर 2018 को शाम 4 :00 बजे होगा.

जिला संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शर्मा बर्मन ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित दोनों वर्गों के प्रथम चार खिलाड़ी बिहार राज्य जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे.

0Shares

मुंबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 15 से 28 सितंबर के बीच खेले जाने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है और इसके पीछे सेलक्टरों ने वजह भी बताई है. पिछले दिनों यो-यो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए अंबाती रायुडु की वापसी हुई है, तो थोड़ा सा चौंकाने वाली बात यह है कि ऋषभ पंत के लिए टीम में जगह नहीं बन सकी है.

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायुडु, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद

0Shares

Chhapra: छपरा के दिव्यांग पारा एथलीट अमित कुमार सिंह को बिहार सरकार ने खेल सम्मान 2018 से सम्मानित किया है. खेल दिवस के मौके पर उन्हें उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह सम्मान दिया. साथ ही राज्य सरकार की तरफ से उन्हें 50 हज़ार रुपय भी दिये जाएंगे.

कई बिहार के लिए जीते हैं गोल्ड

ज़िले के डोरीगंज स्थित मानपुर जहांगीर गांव के निवासी अमित दोनों पैरों से दिव्यांग है. इसके बावजूद उन्होंने एथलेटिक्स में कदम रखकर राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के लिए कई मेडल जीते हैं.
इसी साल 2018 में हरियाणा के पंचकूला में आयोजित पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अमित ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है.

अभावों के बीच पले

अभावों के बीच पले बढ़े अमित ने खेलों में बिहार के लिए कई उपलब्धियां हासिल की हैं. 2014 में पटना में आयोजित पारा ओलंपिक के दौरान डिस्कस थ्रो में उन्होंने गोल्ड जीता. इसके अलावें 2013 में बेंगलुरु में भी पारा ओलंपिक में इन्होंने बिहार के लिए स्वर्ण पदक जीता है. वही भोपाल में आयोजित मायास गेम में इन्होंने शॉटपुट में गोल्ड जीत बिहार का नाम रौशन किया है.

साथ ही साथ अमित व्हील चेयर किकेट भी खलते है. यह निःशक्तता सोसाइटी द्वरा संचालित करायी जाती है.

 

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम पाटलिपुत्र खेल परिसर पटना में आयोजित खेल सम्मान समारोह में सारण के 9 खिलाड़ियों को खेल मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने सम्मानित किया. खेल सम्मान समारोह में सारण के विभिन्न खेलों से 9 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

जिसमें ताइक्वांडो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संतोष कुमार गुप्ता और मनोहर चंद गुप्ता, वुशु में अनुज कुमार, तलवारबाजी में आकाश कुमार और क्रिकेट में हमजा हसन, अमित कुमार, अनूप कुमार, हिमांशु राज और मनीष कुमार को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर सभी खेलों के संघ द्वारा पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की और शुभकामना दिया.

0Shares

Amnour: मंगलवार को अमनौर में प्रमंडलीय स्तर की सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ो खिलाड़ियों ने सद्भावना का सन्देश देने के लिए दौड़ लगाई. इस मौके पर DPMI छपरा के निदेशक राजशेखर सिंह ने विभिन्न प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

इस से पूर्व दौड़ का उदघाट्न सलीम परवेज ने हरि झंडी दिखाकर की. इस दौरान पुरुष वर्ग में 10 किलोमीटर रेस में कर्तव्य सिंह प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर दीपक पासवान तथा भोला कुमार तृतीय स्थान पर रहे. वही 5 किलोमीटर की रेस में रणधीर कुमार को प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान मोहित कुमार व तृतीय स्थान चंद्र भानु प्रताप को हासिल हुआ. 

महिला वर्ग में 2 किलोमीटर दौड़ में अदिति को प्रथम स्थान स्थान, संजना को द्वितीय वही गीतांजलि को तृतीय स्थान हासिल हुआ. इसके अलावें 1 km रेस में चांदनी प्रथम स्थान पर रही.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थित श्री ढोंढनाथ उच्च विद्यालय, लहलादपुर के परिसर में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जिसका उद्दघाटन बीडीओ राघवेन्द्र कुमार, बीइओ मिथिलेश्वर कुमार तथा परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव, केआरपी बबिता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

इस प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के सभी मध्य एवं उच्च विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में लंबी कूद, ऊंची कूद, लंबी दौड़ आदि विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र में ओपन साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन योगी बाबा क्विज क्लब के तत्वावधान में किया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए क्विज क्लब के सदस्यों ने बताया कि कोपा तथा सम्होता में प्रतियोगिता 28 को जबकि बनकटा, अनवल, देवरिया हंसुलाही में 29 अगस्त को तथा 30 अगस्त को मझवलिया, जलालपुर, मिश्रवलिया तथा भटकेसरी में आयोजित की जाएगी.

प्रतियोगिता कनीय वर्ग तथा वरीय वर्ग में आयोजित होगी.कनीय वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के प्रतिभागी भाग लेंगे जबकि वरीय वर्ग में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के प्रतिभागी शामिल होंगे.

परीक्षाफल 30 अगस्त को घोषित किया जाएगा जिसका पुरस्कार वितरण समारोह 2 सितंबर रविवार को जलालपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगलोपुर मठिया में आयोजित किया जाएगा.

पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य रुप से 56 वी से 59वीं बीपीएससी की प्रशासनिक सेवा की संयुक्त परीक्षा में 20वें स्थान पर DSP के रूप में चयनित पानापुर के डा सुनील पांडेय युवा प्रतिभागियों के बीच होंगे.

0Shares

18वें एशियन गेम्स के 9 वें दिन भारत को आठवां स्वर्ण पदक हासिल हुआ. जिसमें भाला फेंक स्पर्धा में भारत के नीरज चोपड़ा ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड (88.60 मीटर) के साथ एशियन गेम्स 2018 में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

वहीं अन्य स्पर्धाओं में नीना वराकिल ने 6.51 मीटर की छलांग लगाकर विमेंस लॉन्ग जम्प स्पर्धा का सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं धरुण अय्यासामी ने 400 मीटर बाधा दौड़ में 48.96 सेकेंड के साथ भारत को सिल्वर मेडल दिलाया.

इसके अलावें भारत की सुधा सिंह ने 3000 मीटर स्टेलपचेज में भारत के लिए 9:40.03 सेकेंड के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.

सायना को मिली हार

साइना नेहवाल ने सेमीफाइनल में हार के बावजूद एशियाई खेलों में भारत के लिए बैडमिंटन के एकल स्पर्धा में 36 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म करते हुए कांस्य पदक जीता.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन सीनेट हॉल में हुआ. जिसमें जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी कॉलेजों से प्रतिभागियों ने भाग लिया.

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अरविंद कुमार सिंह के अनुसार प्रथम स्थान जगदम कॉलेज सौरव कुमार सिंह, द्वितीय स्थान
जगलाल चौधरी कॉलेज सनी कुमार सिंह तथा तृतीय स्थान पर
जगदम कॉलेज के विशाल कुमार पांडे रहे.

महिला वर्ग में प्रथम स्थान जेपीएम की जूही कुमारी एवं द्वितीय स्थान आर्य श्री को मिला.

इस दौरान समापन के मुख्य अतिथि अशोक झा प्रतिकुलपति ने पुरस्कार वितरण किया. इस मौके पर में विश्वविद्यालय कुलसचिव कर्नल मधुरेंद्र कुमार, डीएसडब्ल्यू , प्रॉक्टर, डॉ राकेश कुमार, डीन श्री सरोज वर्मा, प्रो० अनिल कुमार, प्रो० हरिश्चन्द्र, विवि खेल सचिव सन्नी सिंह एवं विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

इसके अलावें छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह एवम छात्र नेता नवलेश सिंह , स्वदेशी जागरण मंच के दिवाकर सिंह, ABVP के जिला संयोजक रवि पाण्डेय, राजा बाबू, अंकित सिंह, प्रिती कुमारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

 

 

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के मध्य विद्यालय भटकेसरी संकुल के तत्वावधान में हरपुर शिवालय पर आयोजित संकुल स्तरीय स्पोर्ट्स मीट तरंग में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का रंग दिखाया. इस दौरान विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में छात्र छात्राओ ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया.

100 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय भटकेसरी की वंदना कुमारी ने तीव्र गति से डग भरते हुए विजयी बनी. वही छात्रो में अनीश कुमार साह विजयी रहे. 200 मीटर की दौड़ में अमी कुमारी. मध्य विद्यालय भटकेशरी, छात्रो मे मनु कुमार म. वि भटकेशरी विजेता बने. वहीं400 मीटर दौड़ मे छात्रओ में वीणा कुमारी तथा छात्रो में नीतेश कुमार महतो विजेता बने. सभी विजय़ी प्रतिभागियों को पूर्व शिक्षक एवं समाजसेवी ललन पांडेय़ ने मेडल व लेखन सामग्री से सम्मानित किया.

इस अवसर पर उदासीन वेद वेदांग विद्यालय हरपुर के सभी बटुको को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन समन्वयक मणींद्र कुमार पांडेय ने किया. मौके पर बीआरपी शैलेन्द्र कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, शशिकांत कुमार, रामकुमार सिंह उत्तम प्रसाद सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

वहीं मध्य विद्यालय सम्होता में आयोजित स्पोर्ट्स मीट तरंग का विधिवत उद्घाटन संन्यासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकेवल कुशवाहा वरीय शिक्षक प्रभुनाथ यादव, भोला प्रसाद, बसंत प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया.

स्पोर्ट मीट के एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आयोजित 100 मीटर के फर्राटा दौड़ में बनकटा की अंजली कुमारी ने छात्राओं में तथा उसी विद्यालय के अमित कुमार यादव विजेता बने. 200 मीटर की दौड़ में छात्राओं में रानी कुमारी तथा शिवम कुमार तिवारी विजयी रहे. सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का संचालन समन्वयक रामबाबू यादव ने किया. मौके पर गोपेश पांडे, योगेंद्र प्रसाद सिंह, शैलेश मोहन पांडे, परमात्मा यादव उपस्थित थे.

वही मध्य विद्यालय अनवल स्थित संकुल संसाधन केन्द्र के लिए अनवल खेल मैदान मे आयोजित तरंग स्पोर्ट्स मीट मे विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ के विजयी छात्र छात्राओ को समन्वयक प्रशांत कुमार, कन्हैया सिंह ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया.

मध्य विद्यालय कोठेयां मे भी स्पोर्ट्स मीट कर विजयी प्रतिभागियो को समन्वयक अशोक कुमार, ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, अमित प्रकाश गिरि, मंजू सिंह ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया.

0Shares