3 दिवसीय साइंस क्विज प्रतियोगिता आज से

3 दिवसीय साइंस क्विज प्रतियोगिता आज से

जलालपुर: प्रखंड क्षेत्र में ओपन साइंस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन योगी बाबा क्विज क्लब के तत्वावधान में किया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए क्विज क्लब के सदस्यों ने बताया कि कोपा तथा सम्होता में प्रतियोगिता 28 को जबकि बनकटा, अनवल, देवरिया हंसुलाही में 29 अगस्त को तथा 30 अगस्त को मझवलिया, जलालपुर, मिश्रवलिया तथा भटकेसरी में आयोजित की जाएगी.

प्रतियोगिता कनीय वर्ग तथा वरीय वर्ग में आयोजित होगी.कनीय वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के प्रतिभागी भाग लेंगे जबकि वरीय वर्ग में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के प्रतिभागी शामिल होंगे.

परीक्षाफल 30 अगस्त को घोषित किया जाएगा जिसका पुरस्कार वितरण समारोह 2 सितंबर रविवार को जलालपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगलोपुर मठिया में आयोजित किया जाएगा.

पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य रुप से 56 वी से 59वीं बीपीएससी की प्रशासनिक सेवा की संयुक्त परीक्षा में 20वें स्थान पर DSP के रूप में चयनित पानापुर के डा सुनील पांडेय युवा प्रतिभागियों के बीच होंगे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें