18वें एशियन गेम्स के 9 वें दिन भारत को आठवां स्वर्ण पदक हासिल हुआ. जिसमें भाला फेंक स्पर्धा में भारत के नीरज चोपड़ा ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड (88.60 मीटर) के साथ एशियन गेम्स 2018 में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.
वहीं अन्य स्पर्धाओं में नीना वराकिल ने 6.51 मीटर की छलांग लगाकर विमेंस लॉन्ग जम्प स्पर्धा का सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं धरुण अय्यासामी ने 400 मीटर बाधा दौड़ में 48.96 सेकेंड के साथ भारत को सिल्वर मेडल दिलाया.
इसके अलावें भारत की सुधा सिंह ने 3000 मीटर स्टेलपचेज में भारत के लिए 9:40.03 सेकेंड के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.
सायना को मिली हार
साइना नेहवाल ने सेमीफाइनल में हार के बावजूद एशियाई खेलों में भारत के लिए बैडमिंटन के एकल स्पर्धा में 36 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म करते हुए कांस्य पदक जीता.